शिखर धवन (119) और लोकेश राहुल (85) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 329 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से रिद्दिमान साहा और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं।
चौथे विकेट के रूप में अजिंक्या रहाणे के आउट होने के बाद, 296 के स्कोर पर विराट कोहली 42 रन बनाकर श्रीलंकाई टीम के 5वें शिकार बने। आर अश्विन भी 31 रन बनाकर आउट हो गए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली भारतीय टीम की ओर से पारी की शुरूआत करने उतरे धवन और लोकेश ने पहले विकेट के लिए 188 रन बनाकर मजबूत शुरुआत दी थी।
इसके बाद, दूसरे सत्र में श्रीलंका के नए गेंदबाज मलिंदा पुष्पकुमारा ने पहले धवन और उसके बाद राहुल को पवेलियन भेज कर भारत की इस मजबूत साझेदारी को तोड़ा। 188 के कुल योग पर पुष्पकुमारा की गेंद पर राहुल दिमुथ करुणारत्ने के हाथों लपके गए। अपने करियर का 19वां टेस्ट मैच खेल रहे राहुल का यह नौंवा अर्धशतक है।
भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार ही पहुंच पाया था कि पुष्पकुमारा ने धवन को भी दिनेश चांडीमल के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 26वां टेस्ट मैच खेल रहे धवन ने इस पारी में अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। उन्होंने 123 गेंदों पर 17 बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया।
इसके बाद टीम इंडिया का लगातार विकेट गिरा, लेकिन पूरी टीम दिन के अंत तक अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया।
India Vs Sri Lanka लाइव स्कोरकार्ड यहां देखें
लाइव अपडेटः
# पहले दिन का खेल खत्म, 90 ओवर के बाद भारत का स्कोर 329/6
# आर अश्विन 31 रन बनाकर आउट हुए
# 296 के स्कोर पर विराट कोहली श्रीलंका के 5वें शिकार
# अजिंक्या रहाणे 17 रन बनाकर आउट हुए
# टी ब्रेक
# 56 ओवर के बाद भारत का स्कोर 235/3
# अजिंक्य रहाणे आए क्रीज पर
# लक्षण संदकाना ने चेतेश्वर पुजारा को किया आउट, पुजारा 8 रन बनाकर आउट
# 50 ओवर के बाद भारत का स्कोर 229/2
# विराट कोहली आए क्रीज पर
# मंलिदा पुष्पाकुमारा ने शिखर धवन को भेजा पवेलियन, धवन 119 रन बनाकर आउट
# 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 213/1
# 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 188/1
# चेतेश्वर पुजारा आए क्रीज पर
# मंलिगा ने राहुल को भेजा पवेलियन, राहुल 85 रन बनाकर आउट
# 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 166 रन
# 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 134 रन
# 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100 रन
# 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53 रन
# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10 रन
# शिखर धवन और लोकेश राहुल आए क्रीज पर
# भारत की पारी शुरु
टीम:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, अभिनव मुकुंद, रोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव।
श्रीलंका: दिनेश चंडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, लाहिरू थिरिमाने, लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, दुशमंथा चामीरा, लाहिरू गमेज, दिलरूवान परेरा, मलिंदा पुष्पाकुमारा, लक्षण संदकाना।
और पढ़ें: मोहम्मद शमी गए रावण के 'अशोक वाटिका' तो सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल
और पढ़ें: मदन लाल की 15 लाख रुपये ईनाम देने के फैसले पर नाराजगी
HIGHLIGHTS
- टीम इंडिया पहले ही दो टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है
- टीम इंडिया जीती तो श्रीलंका में नौ टेस्ट मैच जीतने वाली पहली विदेशी टीम बन जाएगी
- रविंद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को किया गया प्लेइंग-11 में शामिल
Source : News Nation Bureau