logo-image

IND VS Sl 2nd T20 : भारत ने दूसरे मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराया

भारत और श्रीलंका के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर में खेला जाएगा. बारिश के कारण दोनों टीमों में जो पहला मैच होना था, उसे रद करना पड़ा था. हालांकि उस मैच में टॉस हो गया था

Updated on: 07 Jan 2020, 07:29 PM

नई दिल्‍ली:

भारत और श्रीलंका के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर में खेला जाएगा. बारिश के कारण दोनों टीमों में जो पहला मैच होना था, उसे रद करना पड़ा था. हालांकि उस मैच में टॉस हो गया था, लेकिन बाद में बारिश शुरू हो गई और मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि कहीं इंदौर में भी बारिश का असर देखने के लिए न मिले, इससे दूसरा मैच भी रद करना पड़ जाए. मैच सात बजे से शुरू होगा, उससे पहले करीब साढ़े छह बजे टॉस होगा, लेकिन उससे पहले ही हम आपको बताते हैं कि इंदौर का मौसम कैसा रहने वाला है. कहीं इस मैच पर भी बारिश का असर तो देखने के लिए नहीं मिलेगा. 

मौसम की बात करें तो यह अपने आप में पहले मैच के बाद बड़ी चिंता का विषय बन गया है. मौसम विभाग की मानें तो अनुमान जताया जा रहा है कि दूसरे T20 के दौरान मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई भी आशंका फिलहाल नहीं है. इस लिहाज से देखें तो पहले मैच की तरह इस मैच के रद होने की कोई आशंका नहीं है. इसलिए पूरे मजे से इस मैच का आनंद लीजिए और उम्‍मीद कीजिए कि भारत साल 2020 के पहले ही मैच की जीत दर्ज करेगा.

calenderIcon 22:10 (IST)
shareIcon

भारत ने दूसरे मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराया

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

शिखर धवन की पारी समाप्‍त, भारत को लगा दूसरा झटका 

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

भारत को लगा पहला झटका, केएल राहुल 45 रन बनाकर आउट 

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

भारत ने बिना नुकसान के पूरे किए अपने 50 रन

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

भारत की बल्‍लेबाजी शुरू, शिखर और राहुल क्रीज पर 

calenderIcon 20:41 (IST)
shareIcon

श्रीलंकाई पारी का हाल

श्रीलंका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा ने 34 रन बनाए जबकि धनुष्का गुनाथिलाका ने 20 और अविष्का फर्नाडो ने 22 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा धनंजय सिल्वा ने 17 और वानिंदु हासारंगा ने नाबाद 16 रन बनाए. भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने तीन विकेट लिए जबकि नवदीप सैनी और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता मिली. जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में होना था लेकिन वह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की पारी खत्‍म, टीम इंडिया को मिला 143 का लक्ष्य 

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर की ओवर हैट्रिक, स्‍कोर 130/9

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट, स्‍कोर 130/8

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का सातवां विकेट भी गिरा, अब तक स्‍कोर मात्र 128

calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह ने वापसी के बाद लिया पहला विकेट, स्‍कोर 117/6

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटी, सैनी को दूसरा विकेट, स्‍कोर 104/5

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का चौथा विकेट भी गिरा, कुलदीप को दूसरी सफलता, स्‍कोर 97/4

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

श्रीलंका को लगा तीसरा झटका, कुलदीप ने लिया विकेट, स्‍कोर 82/3

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, स्‍कोर 54/2

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, सुंदर ने दिलाई पहली सफलता

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने शुरू की बल्‍लेबाजी, मिली अच्‍छी शुरुआत 

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की बल्‍लेबाजी शुरू, जसप्रीत बुमराह के हाथ में गेंद 

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

ये रही दोनों टीमें

भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका : दनुष्का गुनाथिलाका, अविष्का फर्नाडो, कुशल परेरा, ओसादा फर्नाडो, भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, वानिंदु हासारांगा, लाहिरू कुमारा और लसिथ मलिंगा (कप्तान)

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हो गया था. दोनों टीमों ने अपने अंतिम-11 में बदलाव नहीं किया है. पहला मैच रद्द होने के कारण सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच दोनों टीमों के लिए अहम हो गए हैं.

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

कप्‍तान विराट कोहली ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. 

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

भारत ने जीता टॉस, विराट कोहली का पहले गेंदबाजी का फैसला 

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला