IND vs SL:दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन,जानें पिच रिपोर्ट

ईशान किशन के अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली थी. उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी आज भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे.

ईशान किशन के अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली थी. उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी आज भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Dharmashala Cricket Stadium

Dharmashala Cricket Stadium ( Photo Credit : File Photo)

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में लखनऊ में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने श्रीलंका को 62 रनों से हराया है. अब भारतीय टीम दूसरे मुकाबले को भी जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. पहले मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 56 गेंदों में शानदार 89 रनों की पारी खेली थी. ईशान किशन के अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyash Iyer) ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली थी. उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी आज भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे. 

Advertisment

मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी. औसत स्कोर की बात करें तो इस पिच पर  150-160 रन का स्‍कोर मैच विनिंग साबित हो सकता है. 

टीम इंडिया इस स्टेडियम में 2 टी20 मुकाबले खेली है. इस स्टेडियम में अब तक 7 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 4 में विजयी रही है जबकि चेज करने वाली टीम 2 बार विजेता रही है. देखना है आज का मुकाबला भारतीय टीम जीतती है, याफिर श्रीलंका बाजी मारती है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: एमएस धोनी को लगा बड़ा झटका, जानकर आप भी हो जाएंगे दंग

दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: निरोशन डिकवेला, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, जनिथ लियानागे, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुश्मंथा चमीरा, जेफ्रे वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, लहिरु कुमारा.

India VS Sri Lanka india vs sri lanka 2nd t20 2022 india vs sri lanka 2nd t20 playing 11
      
Advertisment