भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर लिया. पहले मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने आज के मुकाबले में भी नाबाद 74 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका के लिए निसांका ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं. कप्तान रोहित शर्मा 1 रन पर आउट हो गए. ईशान किशन भी 16 रन बनाकर आउट हो गए. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने 5 विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए निसांका ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका और दनुष्का गुनाथिलका सलामी बल्लेबाजी करने आए. निसांका ने 75 रनों का योगदान दिया. जबकि गुनाथिलका ने 38 रनों की पारी खेली. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए चरित असलंका ने 2 रनों की पारी खेली. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए कामिल मिश्रा ने 1 रन पर चलते बने. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश चांदीमल 9 रन बनाकर चलते बने. नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए दसून शनाका नाबाद 47 रन बनाए.
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 5 ओवर में 25 रन बना लिया है. श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका 26 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलका 38 रन बनाकर आउट हुए. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में लखनऊ में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने श्रीलंका को 62 रनों से हराया है.
अब भारतीय टीम दूसरे मुकाबले को भी जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. पहले मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 56 गेंदों में शानदार 89 रनों की पारी खेली थी. ईशान किशन के अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyash Iyer) ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली थी. उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी आज भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे.
Source : Sports Desk