भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर लिया. पहले मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने आज के मुकाबले में भी नाबाद 74 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका के लिए निसांका ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाई. रोहित शर्मा 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. ईशान किशन ने 16 रनों का योगदान दिया. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने आज भी शानदार पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान अय्यर के बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. संजू सैमसन ने भी 39 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद रविंद्र जडेजा का तूफान आया. रविंद्र जडेजा 18 गेंदों में नाबाद 45 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: एमएस धोनी को लगा बड़ा झटका, जानकर आप भी हो जाएंगे दंग
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार से कराई. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 36 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 24 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. हर्षल पटेल ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 52 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 27 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 37 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.