लड़खड़ाई श्रीलंकाई पारी, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 154/5

पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 154 रनों पर ही पांच विकेट खो दिए हैं।

पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 154 रनों पर ही पांच विकेट खो दिए हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
लड़खड़ाई श्रीलंकाई पारी, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 154/5

भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 600 रनों के विशाल स्कोर के सामने श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई है। गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 154 रनों पर ही पांच विकेट खो दिए हैं।

Advertisment

स्टम्प्स तक पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 54 रन और दिलरुवन परेरा 6 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत ने शिखर धवन (190), चेतेश्वर पुजारा (153) के शतकों और अजिंक्य रहाणे (57), तथा पदार्पण मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या (50) के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका के सामने पहली पारी में 600 रनों विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारतीय टीम चायकाल से कुछ देर पहले ऑल आउट हुई।

यह भी पढ़ें: 'वुमेन आईपीएल' शुरू करने का बिलकुल सही समय: मिताली राज

श्रीलंका ने चायकाल तक एक विकेट पर अपने खाते में 38 रन जोड़ लिए थे। दिन के तीसरे और आखिरी सत्र में श्रीलंकाई टीम स्कोर बोर्ड पर 116 रन और जोड़ने में कामयाब रही, लेकिन इस सत्र में उसने चार विकेट गंवाए।

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और रवीचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव को एक सफलता मिली है।

और पढ़ें: नीतीश बोले, वक्त आने पर दूंगा सबका जवाब

Source : News Nation Bureau

srilanka INDIA
Advertisment