भारत ने रविवार को घर पर अपनी लगातार 11 वीं टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चार दिन में ही पारी और 137 रन से हरा दिया. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने अब 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. भारत ने साल 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की थी, तब से भारत ने अपने घर में कोई भी सीरीज नहीं हारी है.
यह भी पढ़ें ः ICC WORLD CHAMPIONSHIP : भारत ने ठोका दोहरा शतक, बाकी कोई शतक भी नहीं मार सका, जानें आंकड़े
भारतीय टीम ने घर पर खेलते हुए लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया है. यह अपने आप में एक विश्व रिकार्ड है. आज तक कोई भी टीम घरेलू टेस्ट सीरीज में 10 से ज्यादा बार सीरीज नहीं जीत पाई थी. इससे पहले यह रिकार्ड आस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने दस घरेलू सीरीज पर कब्जा जमाया था.
यह भी पढ़ें ः भारत ने दक्षिण अफ्रीका हराते ही रच दिया इतिहास, आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा, जानें आंकड़े
अभी तक भारत और आस्ट्रेलिया के नाम संयुक्त रूप से यह रिकार्ड था, जिसे भारत ने ध्वस्त कर दिया है. आस्ट्रेलिया ने स्टीव वॉ और मार्क टेलर की कप्तानी के बीच साल 1994 से 2000 के बीच ऐसा किया था. भारत को अपने घरेलू मैदान पर साल 2012-13 में हार का मुंह देखना पड़ा था, तब इंग्लैंड ने भारत को मात दी थी. साल 2013 से भारतीय टीम लगातार अपने घर पर टेस्ट सीरीज जीत रही है. भारत ने आस्ट्रेलिया को साल 2013 में टेस्ट सीरीज में हराया था और इसके बाद से लगातार 10 टेस्ट सीरीज अपने घर में जीत चुका है.
यह भी पढ़ें ः Final report : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रन से हराया, सीरीज में 2-0 से आगे
भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर करीब एक साल बाद टेस्ट सीरीज के लिए उतरी है. पिछली बार भारत ने अक्टूबर 2018 में ही टेस्ट मैच खेला था. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया जैसे बड़ी और दिग्गज टीमों को अपने ही मैदान पर धूल चटाई है.
यह भी पढ़ें ः पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की कप्तानी पर लटकी तलवार, जानें कौन हटाना चाहता है
इस दौरान भारत ने भारत ने अब अपने पिछले 32 टेस्ट मैचों में से 25 जीते हैं जबकि सिर्फ एक में हार का सामना करना पड़ा है. भारत को आस्ट्रेलिया से साल 2017 में पुणे में हार का सामना करना पड़ा था. तब भी वह मैच पुणे में खेला गया था. हार जीत के अनुपात की बात करें तो इस मामले में आस्ट्रेलिया नंबर वन पर है. आस्ट्रेलिया इस सूची में 23-4 जीत-हार के रिकार्ड के साथ इस सूची में पहले पायदान पर है, वहीं भारत से का नंबर दूसरा है.
यह भी पढ़ें ः superman Saha : इन कैच को देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, देखें VIDEO
यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है, लिहाजा भारत के अब 200 अंक हो गए हैं, पहले ही मैच से भारत इसमें टॉप पर था, अब उसकी बढ़त और बढ़ गई है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका हैं, दोनों के 60-60 अंक हैं. इसके बाद आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नंबर आता है. इन दोनों चिरविरोधी टीमों के 56-56 अंक हैं. इसके बाद बाकी सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के शून्य अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस चैंपियनशिप में दो ही मैच खेले हैं, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम भी दो मैच खेल चुकी है, लेकिन उसका भी खाता नहीं खुला है. वेस्टइंडीज को भारत ने ही दो टेस्ट में हराया था. इसके बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान हैं, इन दोनों टीमों ने अभी तक कोई टेस्ट नहीं खेला है, इसलिए इनका भी खाता नहीं खुला है.अब तीसरा और आखिरी टेस्ट 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें ः इस खिलाड़ी ने 12 साल बाद छोड़ा इंग्लैंड का साथ, कही यह बड़ी बात
ये रहीं भारत की लगातार 11 टेस्ट विजय
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2019: 2-0* (3)
भारत बनाम वेस्टइंडीज 2018: 2-0 (2)
भारत बनाम अफगानिस्तान 2018: 1-0 (1)
भारत बनाम श्रीलंका 2017: 1-0 (3)
भारत बनाम आस्ट्रेलिया 2017: 2-1 (4)
भारत बनाम बांग्लादेश 2017: 1-0 (1)
भारत बनाम इंग्लैंड 2016: 4-0 (5)
भारत बनाम न्यूजीलैंड 2016: 3-0 (3)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2015: 3-0 (4)
भारत बनाम वेस्टइंडीज 2013: 2-0 (2)
भारत बनाम आस्ट्रेलिया 2013: 4-0 (4)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो