Ind Vs SA: सेंचुरियन में भी टीम इंडिया बरकरार रखना चाहेगी जीत की लय

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच दोपहर 1:30 बजे से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच दोपहर 1:30 बजे से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind Vs SA: सेंचुरियन में भी टीम इंडिया बरकरार रखना चाहेगी जीत की लय

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच दोपहर 1:30 बजे से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला वनडे 6 विकेट से जीतकर भारत सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुका है। आज का मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-0 की लीड लेना चाहेगा।

Advertisment

वहीं साउथ अफ्रीकी टीम अपने नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस और स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के बिना ही उतरेगी। दोनों चोट के कारण बाहर हैं।

एडिन मार्कराम को भारत के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का कप्तान नियुक्त किया गया है।

पहले वनडे में कोहली की शतकीय पारी और रहाणे के शानदार 79 रन की पारी ने भारत को जीत दिलाई थी। दूसरे वनडे में भी दोनों से उम्मीदें होंगी। भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पिछले मैच में टीम को अच्छी शुरूआत दी थी लेकिन रोहित 35 रन बनाकर जल्दबाजी में शॉट खेलकर आउट हो गए। इस मैच में उनसे क्रिकेट प्रशंसक उम्मीद कर रहे होंगे कि वह संभल कर खेले और शतकीय पारी खेले।

भारत को रनिंग बिटवीन द विकेट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पिछले मैच में कई बार भारतीय खिलाड़ियों के बीच पिच पर रनिंग के दौरान तालमेल की कमी दिखी। कोहली और शिखर धवन के बीच तालमेल की कमी के कारण धवन को अपनी विकेट खोनी पड़ी थी।

गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मेजबानों को 50 ओवरों में 269 रनों पर आठ विकेट पर सीमित कर दिया था। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप और चहल ने आपस में पांच विकेट बांटे थे। भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार गेंदबाजी की थी।

और पढ़े: इंडिया ओपन बैडमिंटन: फाइनल में पहुंची सिंधु, US की झांग से होगी भिड़ंत

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों में हाशिम अमला, जेपी ड्यूमिनी और क्विंटन डी कॉक पर जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में मोर्ने मोर्केल, कैगिसो रबाडा पर गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा। टीम संकट में है ऐसे में ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस और आंदिले फेहुलकवायो को भी अहम भूमिका निभानी होगी।

नए कप्तान मार्कराम पर भी जिम्मेदारी होगी। दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सबसे युवा कप्तान होंगे। उन्होंने इससे पहले अंडर-19 टीम की कप्तानी की है और 2014 में खेले गए विश्व कप में टीम को जीत दिलाई है।

इसे भी पढ़ें: U19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर धन वर्षा, राहुल मिलेंगे 50 लाख

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर शुरू होगी।

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli INDIA South Africa
Advertisment