वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम का चयन 4 सितंबर को होने की उम्मीद है. बुधवार को खबर आई थी कि धोनी का सेलेक्शन इस सीरीज के लिए नहीं होगा. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन गुरुवार को महेंद्र सिंह धोनी की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है. एक अंग्रेजी बेवसाइट के मुताबिक धोनी ने साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज को लेकर एक बड़ा फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर ने वृद्धाश्रम में मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस, ट्विटर पर शेयर किया ये भावुक वीडियो
मीडिया रिपोट के मुताबिक एमएस धोनी (MS Dhoni) ने साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. धोनी के करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है.
बता दें कि बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा था कि विश्व टी20 के पहले मैच से पहले भारतीय टीम केवल 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी और चयनकर्ता स्पष्ट हैं कि यह आगे बढ़ने का समय है.
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा था कि वह सीमित ओवरों के लिए विशेषकर टी20 के लिए तीन विकेटकीपरों का पूल तैयार करने की योजना बना रहे हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई अधिकारी या चयन समिति उनकी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए धोनी से बात करेंगे या नहीं जैसा कि उन्होंने वेस्ट इंडीज दौरे से पहले किया था जब पूर्व कप्तान ने सूचित किया था कि वह प्रादेशिक सेना में अपनी रेजीमेंट के लिए काम करने के मद्देनजर ब्रेक लेना चाहते हैं.
और पढ़ें:महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक कदम दूर विराट कोहली, कप्तान के नाम दर्ज होगा ये कीर्तिमान
अधिकारी ने कहा था कि संन्यास लेना व्यक्तिगत फैसला है और चयनकर्ताओं को या फिर किसी को भी इस पर फैसला करने का अधिकार नहीं है, लेकिन उनके पास 2020 विश्व टी20 के लिए रोडमैप तैयार करने का पूरा अधिकार है और इसके अंतर्गत ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौके देना शामिल है.
पता चला है कि चयन समिति का दूसरा विकल्प इशान किशन और तीसरा विकल्प संजू सैमसन होंगे. ऐसे में धोनी का टीम में चुना जाना मुश्किल था. बुधवार को एक खबर यह भी आई थी कि सेलेक्टर्स साउथ टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज खेलने वाली टीम को ही चुनेंगे.
और पढ़ें:VIDEO : कुछ लोग पूरी जिंदगी बड़े नहीं होते, गौतम गंभीर का शाहिद अफरीदी को करारा जवाब
इस बीच धोनी ने अपना नाम वापस ले लिया है इस बात में कितनी सच्चाई है. इसकी पुष्टि नहीं किया जा सकता है. लेकिन अगर ऐसा है तो धोनी के फैन्स बेहद ही निराश होंगे.