जेपी ड्यूमिनी ने कहा-टीम ने बल्लेबाजी के दौरान धैर्य बनाए रखा

दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान जीन पॉल ड्युम्नी का कहना है कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के दौरान धैर्य बनाए रखा था।

दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान जीन पॉल ड्युम्नी का कहना है कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के दौरान धैर्य बनाए रखा था।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जेपी ड्यूमिनी ने कहा-टीम ने बल्लेबाजी के दौरान धैर्य बनाए रखा

भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान जीन पॉल ड्युम्नी का कहना है कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के दौरान धैर्य बनाए रखा था। सुपरस्पोर्ट पार्क में बुधवार रात को खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया।

Advertisment

इस पारी में ड्युम्नी ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली, वहीं हेनरिक क्लासेन ने सबसे अधिक 69 रन बनाए। इस जीत के साथ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 1-1 से बराबरी कर ली है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर जारी बयान में ड्युम्नी ने कहा, 'मैंने देखा कि कैसे क्लासेन ने खुले दिमाग के साथ बल्लेबाजी की। हम रन रेट के साथ चल रहे थे। मैच में हमारी बल्लेबाजी के दौरान हल्की हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन रन रेट से आगे रहने के कारण मैं काफी सहज था।'

ड्युम्नी ने यह भी कहा कि इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए सबसे अहम पल वह था, जब उनके गेंदबाजों ने शुरुआत में ही तीन विकेट चटक लिए थे।

Source : IANS

INDIA South Africa
Advertisment