साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैच की सीरीज का पांचवां मैच मंगवार को पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। फिलहाल भारतीय टीम 3-1 से सीरीज में अजेय बढ़त बनाए हुए है। पांचवे वनडे में भारत हर हाल में जीत कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा।
हालांकि भारत इस पूरे वनडे सीरीज में अफ्रीकन टीम पर भारी पड़ी है लेकिन टीम इंडिया के लिए पोर्ट एलिजाबेथ वनडे जीतना इतना आसान नहीं होगा। भारत इस मैदान पर आज तक कोई वनडे नहीं जीता है।
पिछले 5 वनडे मैच की बात की जाए तो भारत को 1992 में 6 विकेट से साउथ अफ्रीका ने हराया था। इसके बाद 1997 में 6 विकेट से साउथ अफ्रीका ने दोबारा हराया था। इसके बाद 2001 में भारत को केन्या ने 70 रनों से शर्मनाक तरीके से हराया था।
2006 में 80 और 2011 में 48 रन से अफ्रीकन टीम ने भारतीय टीम को एक बार फिर शिकस्त दी थी।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम सुनवाई के बीच RSS ने तैयार किया 'राम-राज्य रथ यात्रा' का प्लान
साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर 32 वनडे खेले हैं जिसमें से 20 में उसे जीत और 12 में हार का सामना करना पड़ा है। इन 20 जीतों में से 10 बार वह लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता है जबकि 10 बार उसने लक्ष्य का सफल बचाव किया है।
अब देखना होगा कि पिछले 25 साल से टीम इंडिया जिस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत सकी है क्या वहां इतिहास रचने में कामयाब हो सकेगी।
और पढ़ें: श्रीनगर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, घायल CRPF का एक जवान शहीद
Source : News Nation Bureau