INDvSA 1st ODI HIGHLIGHTS : बारिश के कारण पहला वन डे मैच रद, अब लखनऊ में होगा मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाना है, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही बारिश एक बार फिर बाधा बनकर सामने आ गई है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
rain

भारत दक्षिण अफ्रीका मैच शुरू होने के इंतजार में भारतीय फैंस( Photo Credit : आईएएनएस)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाना है, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही बारिश एक बार फिर बाधा बनकर सामने आ गई है. हालांकि मैच शुरू होने में अभी थोड़ा वक्‍त है, लेकिन माना जा रहा है कि आज ही यानी गुरुवार सुबह इतनी बारिश हो गई है कि मैच में बाधा आना स्‍वाभाविक है. तय समय के अनुसार दोपहर बाद करीब एक बजे टॉस हो जाना था, लेकिन अब टॉस का समय थोड़ा आगे कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि टॉस अब 1:15 बजे होगा, उसके बाद मैच शुरू होगा.

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत से तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलेगी. इससे पहले कुछ महीने पहले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आई थी, तब दोनों टीमों के बीच तीन T20 मैच और टेस्‍ट सीरीज खेली गई थी. उस दौरे में वन डे मैच नहीं हुए थे. उसी को पूरा करने के लिए टीम दक्षिण अफ्रीकी टीम एक बार फिर भारत के दौरे पर है.
भारतीय टीम में इस बार कुछ और फेरबदल किए गए हैं. ऑलराउंडर एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल कर लिए गए हैं. वे टीम की बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी में मदद करेंगे. हालांकि रोहित शर्मा एक बार फिर टीम में नहीं हैं. वे न्‍यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में घायल हो गए थे, उसके बाद से वे टीम के साथ नहीं हैं. अब माना जा रहा है कि रोहित शर्मा आईपीएल में ही खेलते हुए दिखाई देंगे.

भारत: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयष अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बवुमा, रासी वैन डेर डूसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरिएने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मटस, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिदी, लुथो सिपामला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिक नॉर्जे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज.

Source : News Nation Bureau

India vs South Africa match Dharmshala India Vs South africa odi IndvsSA
      
Advertisment