logo-image

IND vs SA, 3rd Test, Day 3 : आज का खेल खत्‍म, भारत जीत से दो विकेट दूर

टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. सीरीज के आखिरी टेस्ट में भी विराट सेना मजबूत स्थिति में है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 9/2 था.

Updated on: 21 Oct 2019, 02:31 PM

नई दिल्ली:

आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के JSCA International Stadium Complex में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन है. टीम इंडिया की पहली पारी में बनाए गए 497/9 (पारी घोषित) के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 5 ओवर में महज 9 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं. डीन एल्गर बिना खाता खोले मोहम्मद शमी का शिकार हुए तो वहीं क्विंटन डि कॉक ने सिर्फ 4 रन बनाए और उमेश यादव को विकेट थमाते हुए वापस पवेलियन लौट गए.

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

आज का खेल खत्‍म, भारत जीत से दो विकेट दूर 

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का आठवां विकेट की भी गिरा 

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का सातवां विकेट भी गिरा, भारत जीत से तीन कदम दूर 

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट भी गिरा, स्‍कोर 67/6

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौटी 

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

डीन एल्गर के चोटिल होने के बाद अंपायर ने चायकाल का ऐलान किया. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 26-4.

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

डीन एल्गर के हेलमेट पर लगी उमेश यादव की बाउंसर, चिंता की कोई बात नहीं. मेडिकल टीम मैदान में मौजूद.

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

तेम्बा बवूमा का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं हेनरिक क्लासन.

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी मैच में झटक चुके हैं 5 विकेट. शमी ने पहली पारी में 2 विकेट अपने नाम किए थे, दूसरी पारी में अभी तक 4 में से 3 विकेट चटका चुके हैं.

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, उप-कप्तान तेम्बा बवूमा बिना खाता खोले आउट.

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

कप्तान फाफ डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं उप-कप्तान तेम्बा बवूमा.

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा, महज 4 रन बनाकर आउट हुए कप्तान फाफ डु प्लेसिस. रिव्यू भी गंवाया.

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

4 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करार दिए गए फाफ डु प्लेसिस, रिव्यू की मांग.

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

जुबेर हमजा का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान फाफ डु प्लेसिस.

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा, पहली पारी में 62 रन बनाने वाले जुबेर हमजा दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया.

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

क्विंटन डि कॉक का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जुबेर हमजा.

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत. महज 5 रन बनाकर आउट हुए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक.

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी भी शुरू, डीन एल्गर और क्विंटन डि कॉक करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका फॉलोऑन बचाने में भी नाकामयाब रहा, भारत को पहली पारी के आधार पर 335 रनों की जबरदस्त बढ़त मिल गई है.

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम और रविंद्र जडेजा के खाते में गए 2-2 विकेट. रविचंद्रन अश्विन को नहीं मिला एक भी विकेट.

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.

calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

162 पर ढेर हुई दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी. एनरिक नॉर्त्जे के रूप में गिरा दक्षिण अफ्रीका का आखिरी विकेट.

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

कगिसो रबाडा का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एनरिक नॉर्त्जे.

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

द. अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा, कगिसो रबाडा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. उमेश यादव के शानदार थ्रो की बदौलत रन आउट हुए रबाडा.

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

डेन पीट का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कगिसो रबाडा.

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

द. अफ्रीका का 7वां विकेट गिरा, डेन पीट 4 रन बनाकर आउट. मोहम्मद शमी ने लंच के बाद पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को दिया झटका.

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

लंच ब्रेक के बाद मैदान पर लौटी दोनों टीमें, मोहम्मद शमी कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

लंच ब्रेक के लिए मैदान से बाहर गईं दोनों टीमें. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 129/6 (36 ओवर).

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

हेनरिक क्लासन का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं डेन पीट.

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का 6ठां विकेट गिरा, हेनरिक क्लासन सिर्फ 6 रन बनाकर हुए आउट. रविंद्र जडेजा को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

तेम्बा बवूमा का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं जॉर्ज लिंडा.

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का 5वां विकेट गिरा, 32 रन बनाकर शाहबाज नदीम के टेस्ट करियर का पहला शिकार बने दक्षिण अफ्रीका के उप-कप्तान तेम्बा बवूमा.

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

जुबेर हमजा का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हेनरिक क्लासेन.

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

जुबेर हमजा को आउट कर रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को बड़ी राहत दी है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 107/4.

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

रिव्यू गंवाने के बाद अगली ही गेंद पर रविंद्र जडेजा ने जुबेर हमजा को किया क्लीन बोल्ड. हमजा ने 62 रनों की शानदार पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभालने का पूरा प्रयास किया.

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

कप्तान विराट कोहली एक बार फिर हुए फेल, भारत ने गंवाया रिव्यू.

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, रांची में अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे शाहबाज नदीम को सौंपी गई गेंद.

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

26 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 107/3. जुबेर हमजा- 62 और तेम्बा बवूमा- 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

73 गेंदों में 62 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं जुबेर हमजा. हमजा अपनी पारी में 1 छक्का और 10 चौके लगा चुके हैं.

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

24.3 ओवर में 100 के पार पहुंचा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर. जुबेर हमजा और तेम्बा बवूमा क्रीज पर मौजूद.

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जुबेर हमजा ने छक्के के साथ पूरा किया अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक.

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, तीसरे दिन 8 ओवर के पेस अटैक के बाद लगाया गया स्पिन आक्रमण. रविचंद्रन अश्विन के सामने क्रीज पर मौजूद हैं जुबेर हमजा.

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

जुबेर हमजा के लगातार दो चौकों की बदौलत 50 के पार पहुंचा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर.

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

बाल-बाल बचे जुबेर हमजा, उमेश यादव की गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों में पहुंचने से पहले ही टप्पा खा गई.

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

कप्तान फाफ डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं उप-कप्तान तेम्बा बवूमा.

calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

तीसरे दिन के पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, कप्तान फाफ डु प्लेसिस महज 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड. उमेश यादव ने बिखेरीं डु प्लेसिस की गिल्लियां.

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

तीसरे दिन हमजा के चौके के साथ खुला दक्षिण अफ्रीका का खाता, उमेश की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 09:39 (IST)
shareIcon

तीसरे दिन का खेल शुरू, कप्तान विराट ने उमेश यादव के हाथों में सौंपी गेंद. सामने क्रीज पर हैं जुबेर हमजा.

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

डीन एल्गर बिना खाता खोले मोहम्मद शमी का शिकार हुए तो वहीं क्विंटन डि कॉक ने सिर्फ 4 रन बनाए और उमेश यादव को विकेट थमाते हुए वापस पवेलियन लौट गए.

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 5 ओवर में महज 9 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं.

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया की पहली पारी में बनाए गए 497/9 (पारी घोषित) के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही.

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के JSCA International Stadium Complex में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन है.

calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है.