IND vs SA 3rd test day two : दूसरे दिन का खेल खत्‍म, दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर 9/2

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रांची में चल रहा है. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रांची में चल रहा है. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
IND vs SA 3rd test day two : दूसरे दिन का खेल खत्‍म, दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर 9/2

रांची का मैदान( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI/status/1185761388318187525)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रांची में चल रहा है. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है. पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं. पहले मैच की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा ने एक बार फिर शतक लगा दिया है. अजिंक्य रहाणे ने भी रोहित का अच्छा साथ दिया और वह 83 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. अब तक दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अबतक 185 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

Advertisment

रोहित ने अब तक 164 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 14 चौके और चार छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही रोहित किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रहाणे ने 135 गेंदों पर अब तक 11 चौके और एक छक्का लगाया है. रोहित इस सीरीज में अब तक कुल 17 छक्के लगा चुके हैं. वह बांग्लादेश के साथ 2018 में हुई दो मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के शिमरोन हिटमायेर के 15 छक्कों के रिकार्ड को पीछे छोड़ चुके हैं. रोहित के करियर का यह छठा और इस सीरीज में तीसरा शतक है. उन्होंने विशाखापट्टनम में पहले टेस्ट मैच में कुल 13 छक्के लगाए थे और पाकिस्तान के वसीम अकरम के 12 छक्कों के रिकार्ड को ध्वस्त किया था.

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Rohit Sharma India vs South Africa match faf duplesis India Vs South Africa Test
      
Advertisment