Advertisment

IND vs SA 3rd test day one : खराब रोशनी के चलते आज का खेल खत्‍म, भारत 224/3

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्‍ट रांची में हो रहा है. भारत दो मैच पहले ही जीत चुका है और सीरीज में 2-0 से आगे बना हुआ है, अगर यह मैच भी भारत जीत जाता है तो सीरीज पर 3-0 से उसका कब्‍जा हो जाएगा.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
IND vs SA 3rd test day one : खराब रोशनी के चलते आज का खेल खत्‍म, भारत 224/3

भारत दक्षिण अफ्रीका रांचीी( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI/status/1184739825280114688)

Advertisment

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्‍ट रांची में हो रहा है. भारत दो मैच पहले ही जीत चुका है और सीरीज में 2-0 से आगे बना हुआ है, अगर यह मैच भी भारत जीत जाता है तो सीरीज पर 3-0 से उसका कब्‍जा हो जाएगा. पहले मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था, इसमें भारत ने 203 रन से जीत दर्ज की थी, इसके बाद दूसरा मैच पुणे में हुआ, इसमें तो भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रन से हराया था. अब तीसरा मैच रांची में हो रहा है. 

दक्षिण अफ्रीका सीरीज नहीं जीत सकती है लेकिन यह मैच जीत कर वह अपने हिस्से 40 अंक ले सकती है, जो आगे उसे काम आएंगे. इस लिहाज से इस मैच को औपचारिकता मात्र नहीं कहा जा सकता. वहीं, भारत सीरीज के दो मैच जीत 80 अंक इस सीरीज से ले चुका है, लेकिन उसकी कोशिश भी 40 अंक और लेने की होगी जो चैम्पियनशिप में अहम पड़ाव पर उसे फायदा पहुंचा सकते हैं. दो टूक बात कही जाए तो यह मैच किसी भी लिहाज से औपचारिकता मात्र नहीं माना जा सकता और दोनों टीमें यहां भी उसी प्रतिस्पर्धा और जुनून के साथ खेलेंगी जैसे सीरीज की शुरुआत में खेली थीं.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

India vs South Africa match India Vs South Africa Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment