/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/22/sa-60.jpg)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और आखिरी T-20 मैच खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारत जहां इस सीरीज को 2-0 करना चाहेगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका की कोशिश होगी कि कम से कम यह मैच जीतकर वह सीरीज को बराबरी पर खत्म कर दे. भारत इस सीरीज में अब तक 1-0 से आगे हैं, पहला मैच 15 सितंबर को बारिश के कारण रद हो गया था, इसके बाद 18 सितंबर को दूसरा मैच मोहाली में खेला गया था, जिसे जीतकर भारत ने बढ़त बना ली थी. अब आज आखिरी मैच खेला जाएगा, हालांकि इस बीच बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. मैच होगा कि नहीं यह अभी तक तय नहीं है.
3rd T20I. India win the toss and elect to bat https://t.co/LcO4kVxhWr#IndvSA@Paytm
— BCCI (@BCCI) September 22, 2019
अब से कुछ ही देर बाद साढ़े छह बजे टॉस होगा, इस पूरे मैच की सारी जानकारी हम आपके पास लेकर आएंगे, इसके लिए लगातार https://www.newsstate.com/ के साथ बने रहिए.
Toss news - #TeamIndia win the toss and elect to bat first. Team unchanged from the previous T20I #INDvSA@Paytmpic.twitter.com/pHcdFrttnP
— BCCI (@BCCI) September 22, 2019
Source : Pankaj Mishra
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us