/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/11/match2-16.jpg)
दूसरे दिन का खेल शुरू( Photo Credit : https://twitter.com/ICC/status/1182506112194678784)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरे दिन का खेल अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने जा रहा है. पहले दिन भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए थे. अब आज भारत की कोशिश होगी की इस मैच में बड़ी बढ़त ली जाए. इसके साथ ही आज के पहले सत्र में भारतीय कप्तान विराट कोहली का शतक भी पूरा हो सकता है. फिलहाल विराट कोहली 63 रन पर नाबाद हैं, वहीं दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
India start day two of the second Test with Virat Kohli (63*) and Ajinkya Rahane (18*) at the crease.
The hosts are 273/3. How many runs can they get from here?
Follow #INDvSA LIVE 👇https://t.co/MO1tirNpXKpic.twitter.com/cUMV5kYozX
— ICC (@ICC) October 11, 2019
इससे पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के 108 रनों की दमदार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन अपने नाम किया था. दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट पर 273 रन बना लिए थे, मेजबान टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली 63 और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर क्रीज मौजूद हैं. भारत ने कुल 85.1 ओवर बल्लेबाजी की और अम्पायरों ने खराब रोशनी के कारण पहला दिन समाप्त करने का निर्णय लिया.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल तेज गेंदबाज कगीसो रबादा को ही सफलता मिली. उन्होंने 18.1 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए. अन्य गेंदबाज वार्नोन फिलेंडर, सेनुरान मुथुसामी, केशव महाराज और एनरिक नोर्टजे को एक भी विकेट नहीं मिला.
That's Lunch on Day 2 of the 2nd Test.#TeamIndia 356/3 (Virat 104*, Rahane 58*) #INDvSApic.twitter.com/qVbPecBtZm
— BCCI (@BCCI) October 11, 2019
विराट कोहली के दमदार शतक ने भारतीय टीम को स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. मेजबान टीम ने लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं. कप्तान कोहली 104 और अजिंक्य रहाणे 58 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. यह कोहली के करियर का 26वां टेस्ट शतक है.
भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत बेहतरीन रही. कोहली और रहाणे ने तीन विकेट पर 273 रनों ने आगे खेलना शुरू किया और मेहमान टीम के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. कोहली ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और कई आक्रामक शॉट भी लगाए, जबकि रहाणे ने एक-दो रन निकालकर उनका साथ निभाया. जल्द ही रहाणे ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया.
दूसरी ओर, कोहली भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए चौके के साथ अपना शतक पूरा किया. इस साल टेस्ट क्रिकेट में कोहली का यह पहला शतक है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से अबतक कगीसो रबादा को ही सफलता मिल पाई है. उन्होंने मैच के पहले दिन तीन विकेट चटकाए थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो