logo-image

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया इतने रनों का लक्ष्य

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया इतने रनों का लक्ष्य

Updated on: 09 Oct 2022, 05:25 PM

नई दिल्ली :

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रांची में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को हार जाती है तो मुकाबला हारने के साथ ही सीरीज भी गंवा देगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका इस मुकाबले को जीतने में सफल होती है तो दक्षिण अफ्रीका सीरीज अपने नाम कर लेगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट खोकर 278 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई है. टीम इंडिया को जीतने के लिए 279 रन बनाने होंगे. 

दक्षिण अफ्रीका की टीम से क्विंटन डीकॉक और यानमाल मालन सालामी बल्लेबाजी करने आए. दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई. क्विंटन डीकॉक ने 8 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाकर पवेलियन की राह पकड़ ली. दूसरे सलामी बल्लेबाज मालन भी 31 गेंदों का सामना किया और 25 रन बनाकर आउट हो गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए रिजा हेंड्रिक्स ने एक छोर के संभालते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की. हेंड्रिक्स ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 78 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्के निकला. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: इस अफ्रीकी खिलाड़ी की बेटी का निधन, इंडिया के खिलाफ कर रहा तूफानी बल्लेबाजी

नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए एडन मार्क्रम ने भी हेंड्रिक्स का बखूबी साथ दिया. एडन मार्क्रम ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन ने भी 26 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की पारी खेली. इस दौरान क्लासेन के बल्ले से दो चौके और दो छक्के निकले. नंबर छ: पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों की पारी खेली. नंबर साल पर बल्लेबाजी करने आए वेन पॉर्नेल ने 22 गेंदों का सामना करे हुए 16 रनों की पारी खेली. नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान केशव महराज ने 5 रनों की पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: इंडिया की जीत में रोड़ा बन जाता है यह पाकिस्तानी खिलाड़ी, अब नहीं होगा ऐसा!

टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज से कराई. मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर की गेंदबाजी की 38 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया. वाशिंगटन सुंदर ने 9 ओवर की गेंदबाजी की 60 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. शाहबाज अहमद ने 10 ओवर की गेंदबाजी की 54 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. कुलदीप यादव ने 9 ओवर की गेंदबाजी की 49 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. शार्दुल ठाकुर ने 5 ओवर की गेंदबाजी की 36 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया.