भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए.
टीम इंडिया को सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. धर्मशाला में सीरीज का पहला मैच लगातार हो रही बारिश की वजह से रद्द हो गया था. सीरीज का आखिरी मैच 21 सितंबर को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो