/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/03/mayank-59.jpg)
शतकवीर मयंक अग्रवाल, फोटो आईसीसी ट्वीटर( Photo Credit : ..)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. बारिश के कारण बुधवार को खेल जल्दी खत्म कर दिया गया था. पहले दिन 60 ओवर का ही मैच हो सका था. इसलिए आज मैच ज्यादा देर का कर दिया गया है. टेस्ट मैच में अमूमन एक दिन में कम से कम 90 ओवर का खेल होना चाहिए, लेकिन पहले दिन कम खेल हुआ था इसलिए आज आठ ओवर ज्यादा यानी 98 ओवर का मैच कर दिया गया है.
Play on Day 2 about to commence in Vizag. A total of 98 overs will be bowled today.#INDvSA#FreedomSeriespic.twitter.com/LiXeGZmMxl
— BCCI (@BCCI) October 3, 2019
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है, भारत ने 202/0 से आगे खेलना शुरू किया है, भारत की ओर से कल के नाबाद बल्लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं. दोनों अपनी अपनी पारी आगे बढ़ रहे हैं, जहां एक ओर रोहित अपने शतक से आगे जा रहे हैं, वहीं मयंक अग्रवाल अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. इस मैच की पूरी जानकारी आपको यहां लगातार मिलती रहेगी. इसलिए
CENTURY!
A fine innings here from @mayankcricket as he brings up his maiden Test 💯#FreedomSeries#INDvSApic.twitter.com/GSzrjChEEC
— BCCI (@BCCI) October 3, 2019
पुजारा सस्ते में निपटे, मयंक व कोहली क्रीज पर, भारत 337/2
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो