IND vs SA, 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत के 502/7 के जवाब में द. अफ्रीका 39/3

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच का आज दूसरा दिन है. बारिश के कारण बुधवार को खेल जल्‍दी खत्‍म कर दिया गया था. पहले दिन 60 ओवर का ही मैच हो सका था.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच का आज दूसरा दिन है. बारिश के कारण बुधवार को खेल जल्‍दी खत्‍म कर दिया गया था. पहले दिन 60 ओवर का ही मैच हो सका था.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
IND vs SA, 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत के 502/7 के जवाब में द. अफ्रीका 39/3

शतकवीर मयंक अग्रवाल, फोटो आईसीसी ट्वीटर( Photo Credit : ..)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच का आज दूसरा दिन है. बारिश के कारण बुधवार को खेल जल्‍दी खत्‍म कर दिया गया था. पहले दिन 60 ओवर का ही मैच हो सका था. इसलिए आज मैच ज्‍यादा देर का कर दिया गया है. टेस्‍ट मैच में अमूमन एक दिन में कम से कम 90 ओवर का खेल होना चाहिए, लेकिन पहले दिन कम खेल हुआ था इसलिए आज आठ ओवर ज्‍यादा यानी 98 ओवर का मैच कर दिया गया है.

Advertisment

दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है, भारत ने 202/0 से आगे खेलना शुरू किया है, भारत की ओर से कल के नाबाद बल्‍लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं. दोनों अपनी अपनी पारी आगे बढ़ रहे हैं, जहां एक ओर रोहित अपने शतक से आगे जा रहे हैं, वहीं मयंक अग्रवाल अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. इस मैच की पूरी जानकारी आपको यहां लगातार मिलती रहेगी. इसलिए

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

ind-vs-sa Ind vs SA 1st Test India vs South Africa match ICC World Test ChampionShip India Vs South Africa Test
      
Advertisment