भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका के अब दो विकेट शेष हैं, भारत की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द दक्षिण अफ्रीकी टीम को आउट किया जाए. भारत के 502 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अब तक आठ विकेट के नुकसान पर 385 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम अभी भी भारत के स्कोर से 117 रन पीछे है. अब दक्षिण अफ्रीका के ऊपर से फॉलोआन का खतरा टल गया है. मेहमान टीम जहां कुछ रन बनाने की कोशिश करेगी, वहीं भारत चाहेगा कि जल्द से जल्द दक्षिण अफ्रीका को जल्दी आउट कर बल्लेबाजी शुरू की जाए, क्योंकि अब सिर्फ दो ही दिन का खेल शेष बचा है.
इससे पहले डीन एल्गर (160) और क्विंटन डी कॉक (111) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली, दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका मुश्किल स्थिति में थी और लग रहा था कि अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी के सामने तीसरे दिन वह जल्दी सिमट जाएगी लेकिन एल्गर ने एक छोर संभाले रखा और टीम के संघर्ष को जारी रखा. इसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस (55) और फिर डी कॉक ने उनका भरपूर साथ दिया. तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 39 रनों के साथ शुरुआत की थी. उप-कप्तान टेम्बा बावुमा (20) को ईशांत शर्मा ने आउट कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 63 रनों पर चार विकेट कर दिया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो