भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आप पहला T-20 (India Vs South Africa First T-20 Match) मुकाबला शुरू होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज हो रही है, इसका पहला मैच आज होगा. दोनों टीमें पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेंगी. जो टीम आज का मैच जीत लेगी, उसके लिए सीरीज पर कब्जा करना कुछ आसान जरूर हो जाएगा. वहीं अगले साल होने वाले T-20 विश्व कप के लिए भी दोनो टीमें अपनी तैयारी का आगाज करने उतरेंगी.
इस मैच में बारिश का साया भी मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने बुधवार को ही इस बात की जानकारी दे दी थी अगले कुछ दिनों तक यहां बारिश हो सकती है. रविवार को भी दिन में बारिश हुई. हालांकि इस दौरान अगर जरा सी भी संभावना रही तो मैच पूरे 20 ओवर का ही होगा. इसके अलावा अगर संभव नहीं हुआ तो कम से कम पांच ओवर का तो होगा ही. अगर इसकी भी संभावना नहीं रही तो मैच रद हो सकता है. मैच के दौरान साढ़े छह बजे टॉस होना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है. अंपायर अभी मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो