/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/08/indvssa1-38.jpg)
Durban, IND vs SA 1st T20 Weather Report( Photo Credit : Social Media)
India vs South Africa: टीम इंडिया इस वक्त दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का 10 दिसंबर से आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. भारत का दक्षिण अफ्रीका में उसके खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अभी तक पलड़ा भारी रहा है. इस बार भी टीम इंडिया उसे कड़ी टक्कर दे सकती है. टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से हराकर अपना दम दिखाया था और उनके हौसले बुलंद हैं. अगर डरबन की बात करें तो भारत ने यहां अभी तक दो टी20 मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं.
भारत-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान कैसा रहेगा डरबन का मौसम का हाल?
ऑस्ट्रेलिया के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को उसी के घर में पटखनी देने के लिए तैयार है. हालांकि बारिश इस पहले टी20 मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 रविवार को खेला जाना है. उस दिन यहां बारिश होने की संभावना है. 10 दिसंबर को पूरे दिन डरबन में बारिश की आशंका जताई गई है. दरअसल, डरबन में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक रविवार 10 दिसंबर को मैच वाले दिन 70 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी.
यह भी पढ़ें: S Sreesanth : जब मैच फिक्सिंग मामले में बुरे फंसे श्रीसंत, BCCI ने लगा दिया था ‘आजीवन प्रतिबंध’, जानें पूरा मामला
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का समय
पहला टी20 मैच – 10 दिसंबर, 2023, शाम 7:30 बजे बजे IST किंग्समीड, डरबन में
दूसरा टी20 मैच - 12 दिसंबर, 2023, रात 8:30 बजे IST, सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा
तीसरा टी20 मैच- 14 दिसंबर, 2023, रात 8:30 बजे IST, न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.