India vs South Africa( Photo Credit : Twitter- @BCCI)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में है. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है. क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम इस सीरीज के बाद वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली युवा टीम के लिए भी दक्षिण अफ्रीका को हराना का अच्छा अवसर है. सीरीज का पहला मुकाबला एक बजकर तीस मिनट पर शुरु होने वाला था लेकिन बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.