logo-image

IND vs SA 1st T20: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच आज, जानें कौन है किस पर भारी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को अपने घरेलू टी20 सीरीज में 2-1 से हराने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका (South Africa) को भी मात देने के लिए तैयार है.

Updated on: 28 Sep 2022, 07:59 AM

नई दिल्ली:

IND vs SA 1st T20: ऑस्ट्रेलिया (Australia) को अपने घरेलू टी20 सीरीज में 2-1 से हराने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका (South Africa) को भी मात देने के लिए तैयार है. भारत (India) और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे से तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.

भारत ने साउथ अफ्रीका को कभी भी अपने घरेलू टी20 सीरीज में शिकस्त नहीं दी है. अगर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में हराने में कामयाब हो जाती है तो इतिहास रच देगी. साउथ अफ्रीका ने अबतक भारतीय जमीन पर कोई टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. टीम इंडिया अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेल चुकी है. पहली बार साल 2015 में भारत अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेला था, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें: Women's Asia Cup 2022: 1 अक्टूबर से महिला एशिया का का आगाज, भारत का रहा है दबदबा

भारतीय जमीन पर दोनों टीमों का हेड टू हेड

अक्टूबर 2015, साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया
सितंबर 2019, दो टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही
जून 2022, पांच टी20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच ओवरऑल सीरीज का रिकॉर्ड

यदि दोनों टीमों की ओवरऑल द्विपक्षीय टी20 सीरीज की बात करें तो अब तक इनके बीच 7 टी20 सीरीज हो चुकी है. इनमें से भारत ने सबसे ज्यादा तीन बार टी20 सीरीज अपने नाम किया. जबकि साउथ अफ्रीका को दो में जीत हासिल हुई. वहीं बाकी के दो सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई. 

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज

पहला टी-20: 28 सितंबर, तिरुवनन्तपुरम, 7.30 PM
दूसरा टी-20: 2 अक्टूबर, गुवाहाटी, 7.30 PM
तीसरा टी-20: 4 अक्टूबर, इंदौर, 7.30 PM 

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन,  शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल,  दीपक चाहर,अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका टीम: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मर्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन, ए. फेलुक्वायो.