इस दिन होगा एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, हो जाएं तैयार

IND vs PAK : 25 दिसंबर की डेट को अपने कैलेंडर में मार्क कीजिए और अपने जूनियर खिलाड़ियों को सपोर्ट कीजिए जैसे सीनियर टीम के लिए हम दुआएं करते हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
India vs Pakistan

India vs Pakistan( Photo Credit : Twitter)

तैयार हो जाइए क्योंकि इस क्रिसमस एक बड़ा क्रिकेट मैच आपका इंतजार कर रहा है. जी हाँ. इस 25 दिसंबर के दिन भारत और पाकिस्तान (INDvsPAK) के बीच होने जा रहा है मुकाबला. दरअसल 23 दिसंबर से UAE में अंडर-19 एशिया कप शुरू हो रहा है. जिसमें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमें देखने को मिलेगा. जिसका मतलब साफ़ हुआ कि सीनियर टीम का बदला अब हमारे जूनियर खिलाड़ी लेंगे. आपको याद ही होगा कि T20 वर्ल्ड कप के लीग मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. अब एशिया कप में भारत पाकिस्तान को हराकर कुछ हद तक बदला लेना चाहेगा. मैच भले ही जूनियर टीम का हो, लेकिन पाकिस्तान से कोई भी मुकाबला भारत जीत से कम में नहीं चाहता है. आपको बता दें कि भारत जूनियर एशिया कप की सबसे सफल टीमों में से एक है. 

Advertisment

अगर इतिहास की बात करें तो भारत अभी तक सात बार ये टूर्नामेंट अपने नाम कर चुका है.ये टूर्नामेंट साल 1989 में शुरू किया गया था. भारत ने उसी साल से जीत का आगाज कर दिया था. इसके बाद 2012, 2013, 2016, 2018, 2019 में अपने नाम ये टूर्नामेंट अपने झोली में डाला है. अब भारत की एक बार फिर से इसे अपने नाम करने की जिद्द होगी. आपको ये भी बता दें कि इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना जैसे बड़े खिलाड़ी भारत को जूनियर एशिया कप दिला चुके हैं. तो फिर इंतजार किस बात का तैयार हो जाइए. 25 दिसंबर की डेट को अपने कैलेंडर में मार्क कीजिए और अपने जूनियर खिलाड़ियों को सपोर्ट कीजिए जैसे सीनियर टीम के लिए हम दुआएं करते हैं.

भारत की अंडर-19 टीम: यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह पन्नू, अंग्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशीद, अन्नेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल ताम्बे, निशांत सिंधू, दिने बना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजनगद बावा, राजवर्धन हनगारगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशित रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओसवाल, वास वुत्स.

HIGHLIGHTS

  • टूर्नामेंट साल 1989 में शुरू किया गया था
  • भारत ने जीत से आगाज किया था
indian team for u-19 asia cup indvspakasiacup spor कोविड-19 india vs pakistan live telecast in india u-19 Asia cup Indian under -19 cricket team BCCI indvspak india u19 squad
      
Advertisment