logo-image

IND VS NZ: विराट कोहली एक और रिकॉर्ड के करीब, कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका है ये कमाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली एक और अहम रिकॉर्ड बना सकते हैं। कोहली अबतक खेले गए टी-20 मैचों में 7000 रन बनाने से महज 10 रन पीछे हैं।

Updated on: 04 Nov 2017, 03:09 PM

नई दिल्ली:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली एक और अहम रिकॉर्ड बना सकते हैं। कोहली अब तक खेले गए टी-20 मैचों में 7000 रन बनाने से महज 10 रन पीछे हैं।

विराट कोहली ने अब तक भारत, दिल्ली, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और भारत ए टीम की ओर से 224 मैच खेले है जिसमें उन्होंने अबतक 52 के औसत से 6990 रन बनाए हैं।

कोहली आज के मैच में 10 रन बनाकर भारत की ओर से सात हजार रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। सात हजार रन पूरे करते ही कोहली विश्व क्रिकेट के 8वें और भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

विराट कोहली आज अगर 12 रन बनाते है तो वे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़ देगें। तिलकरत्ने 1889 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अभी टी-20 मैच में अंतर्राष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली 1878 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

इसके साथ ही विराट कोहली आज का मैच जीत जाते हैं तो वह भारत के पहले कप्तान बन जाएंगे जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार वन डे और टी-20 सीरीज जीतेगी।

और पढ़ेंः IND VS NZ 2nd T-20: विराट कोहली को सीरीज जीतकर बर्थडे का तोहफा देगी टीम इंडिया!