Ind Vs Nz: पहले T20 में कोहली लगाएंगे 'दोहरा शतक' बनाएंगे और कई रिकॉर्ड

इस T20 सीरीज में विराट कोहली कई रिकॉर्ड बना सकते हैं। आइए जानते हैं टीम इंडिया के कप्तान के कुछ रिकॉर्ड के बारे में जिसे बनाने के वो बेहद करीब हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind Vs Nz:  पहले T20 में कोहली लगाएंगे  'दोहरा शतक' बनाएंगे और कई रिकॉर्ड

वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम की नजरें बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी जीत हासिल कर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपना रिकार्ड सुधारने पर होगी। इस T20 सीरीज में विराट कोहली कई रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Advertisment

आइए जानते हैं टीम इंडिया के कप्तान के कुछ रिकॉर्ड के बारे में जिसे बनाने के वो बेहद करीब हैं।

लगाएंगे 'दोहरा शतक'

टी20 में 'दोहरा शतक' लगाने से एक कदम दूर हैं। विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 200 चौके लगाने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। विराट कोहली के 199 चौके हैं, एक चौका लगाते ही वो दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे जिनके नाम 200 चौके हैं।

अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद के नाम 200 चौके हैं। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड तिलकरत्ने दिलशान के नाम हैं, जिन्होंने कुल 223 चौके लगाए हैं।

बना सकते हैं 2000 रन

कोहली के पास टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने का मौका है। विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 148 रन बना लेते हैं तो वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे जिसके नाम 2000 टी20 रन होंगे।

और पढ़ें: दिल्ली टी-20 मैच: भारत न्यूजीलैंड का पहला T20 आज, जानिए क्या है समीकरण

कैसा है न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेले हैं। जिनमें 46.50 के औसत व 136.76 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 चौके व 1 छक्का लगाया है।

और पढ़ेंः स्टेडियम के गेट का नाम मेरे नाम पर रखने से सम्मानित महसूस कर रहा: सहवाग

Source : News Nation Bureau

INDIA newzeland Virat Kohli
      
Advertisment