IND vs NZ: 900वां वन-डे खेलने वाला पहला देश बनेगा भारत

न्यूजीलैंड को टैस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतयी टीम रविवार को धर्मशाला में अपना 900वां वनडे खेलने उतरेगा।

न्यूजीलैंड को टैस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतयी टीम रविवार को धर्मशाला में अपना 900वां वनडे खेलने उतरेगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
IND vs NZ: 900वां वन-डे खेलने वाला पहला देश बनेगा भारत

धर्मशाला में मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान भारतीय खिलाड़ी

न्यूजीलैंड को टैस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतयी टीम रविवार को धर्मशाला में अपना 900वां वनडे खेलने उतरेगा। इस मैच के साथ भारतीय टीम 900 वन-डे खेलने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय टीम बन जाएगी। पांच मैचों की सीरीज का यह पहला मुकाबला है। मैच दोपहर दो बजे से शुरु होगा। टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी संभालेंगे।

Advertisment

वनडे मैच खेलने के लिस्ट में पहले नंबर पर भारत, 888 मैच खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान ने 866 मैच खेले हैं।

आईसीसी वन-डे रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। भारत को तीसरा स्थान हासिल करने के लिए सीरीज को 4-1 से जीतना होगा। न्यूजीलैंड फिलहाल 113 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि भारत 110 अंक से चौथे नंबर पर है।

भारत और न्यूजीलैंड की टीम में संभावित खिलाड़ीः

भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, जयंत यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव, मंदीप सिंह, अमित मिश्रा, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव और हार्दिक पांड्या।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, एंटन डेवसिच, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, मैट हेनरी, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, बीजे वाटलिंग और टिम साउथी।

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli dhoni ODI series ndia vs New Zealand
      
Advertisment