विराट कोहली के शानदार 85 रन के बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत 5 मैचों की सीरिज में 1-0 से आगे हो गया है। 26वें ओवर में विराट कोहली ने अपनी 37वीं फिफ्टी लगा कर बता दिया की उन्होंने टेस्ट की फॉर्म को बरकरार रखा है।
टीम इंडिया का टेस्ट में जो जीत का सिलसिला शुरु हुआ, वो वनडे में भी जारी है। भारत ने पहला वनडे 6 विकेट से जीता है।
क्या हुआ मैच में
भारत ने टॉस जीत कर पहले मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने आई कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 5 बल्लेबाज 50 रन बनने तक पवेलियन लौट चुके थे।
हालांकि टॉम लैथम और टिम साउदी ने पारी संभालते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टॉम लैथम के 79 और टिम साउदी के 55 रनों की मदद से न्यूजीलैंड की टीम ने 43.5 ओवर में 190 रन का लक्ष्य भारत को दिया।
भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट झटके। वहीं अमित मिश्रा को भी मैच में तीन विकेट मिला। केदार जाधव और उमेश यादव को 2 - 2 विकेट मिले।
190 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। इस जीत के साथ भारत 5 मैचों की सीरिज में 1-0 से आगे हो गया है।
Source : News Nation Bureau