Advertisment

IND vs NZ: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया जीत से 5 कदम दूर

मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम जीत से 5 विकेट दूर है. उम्मीद की जा रही है कि मैच कल ही खत्म हो जाएगी.

author-image
Satyam Dubey
New Update
R Ashwin

R Ashwin ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन खत्म हो गया है. आज का दिन भारतीय टीम के नाम रहा. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 276 रन बनाकर पारी घोषिक कर दी. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी की बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं पाए. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: KL Rahul की वजह से हार्दिक पांड्या नहीं रिटेन हुए मुंबई इंडियंस में, विटोरी ने किया खुलासा!

आपको बता दें कि मैच अब अंतिम दौर में दिखाई दे रहा है. क्य़ोंकि न्यूजीलैंड को जीत के लिए 400 रनों की जरुरत है. वहीं भारतीय टीम जीत से पांच विकेट दूर है. आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के दूसरी पारी में भी 3 विकेट अपने नाम कर लिया है. वहीं अक्षर पटेल को भी एक विकेट मिला है. 

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction : इन खिलाड़ियों के लिए टीमों के मालिक अपनी तिजोरी खोल कर रख देंगे

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम 6 रन पर आउट हुए. दूसरे सलामी बल्लेबाज विल यंग 20 के स्कोर पर अश्विन का शिकार हो गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए डेरिल मिचेल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 60 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल का शिकार हो गए. रॉस टेलर 6 रन पर आउट हुए जबकि टॉम ब्लंडेल रन आउट हुए.

Latest Cricket News Updates India vs New Zealand cricket news in hindi India vs New Zealand 2nd Test Day 3
Advertisment
Advertisment
Advertisment