विराट कोहली (फोटो- एएनआई)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच के लिए दोनों टीमें रविवार देर रात तिरुवनंतपुरम पहुंच गईं। मैच की तैयारी भी पूरी कर ली गई हैं। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि बारिश परेशानी का सबब बन सकती है।
दोनों टीमें मंगलवार को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि यहां रविवार से बुधवार तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। केरल क्रिकेट संघ (केसीए) के सचिव जयेश जॉर्ज ने बताया कि इस स्टेडियम की ड्रेनेज सुविधा कमाल की है।
#Kerala: Indian & New Zealand cricket teams arrived in #Thiruvananthapuram last night amid cheering by fans, ahead of last T20 of the series pic.twitter.com/lmCfMJVVuV
— ANI (@ANI) November 6, 2017
यह मैच केरल में पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा जो ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान 2015 में आयोजित किए गए राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह का मेजबान था।
जॉर्ज ने कहा, 'सुपर सोपर्स और अन्य सुविधाएं सभी दुरुस्त हैं। अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो बारिश के रूकने के 10 मिनट बाद मैदान मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।'
यह भी पढ़ें: मुंबई की 16 साल की जेमिमाह रोड्रिग्ज का धमाल, 50 ओवर के मैच में ठोकी डबल सेंचुरी
HIGHLIGHTS
- भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार देर रात पहुंची तिरुवनंतपुरम
- मौसम विभाग ने जताई है बारिश की आशंका
- केरल में होगा यह पहला इंटरनेशनल टी20 मैच
Source : News Nation Bureau