IND vs NZ: तेज रोशनी के कारण खेल रोकने को लेकर भारतीय टीम पर भड़के नेपियर के मेयर बिल डॉल्टन

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पहले वनडे में डूबते सूरज की रोशनी से बाधा पड़ने के कारण खेल करीब आधा घंटा रोकना पड़ा था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ था.

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पहले वनडे में डूबते सूरज की रोशनी से बाधा पड़ने के कारण खेल करीब आधा घंटा रोकना पड़ा था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs NZ: तेज रोशनी के कारण खेल रोकने को लेकर भारतीय टीम पर भड़के नेपियर के मेयर बिल डॉल्टन

IND vs NZ: तेज रोशनी के कारण खेल रोकने को लेकर भारतीय टीम पर भड़के नेपियर के मेयर बिल डॉल्टन

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पहले मैच में सूरज की रोशनी के कारण मैच में खलल पड़ने और रोकने के बाद नेपियर की मेयर बिल डॉल्टन (Bill Dalton) ने भारत (India) य टीम पर सवाल उठाए हैं. नेपियर के मेयर बिल डॉल्टन (Bill Dalton) ने कहा कि भारत (India) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के क्रिकेटरों को इतना मजबूत होना चाहिए कि आंख में सूरज की रोशनी कुछ हद तक बर्दाश्त कर सकें. बिल डॉल्टन (Bill Dalton) ने यह भी सवाल दागा कि अगर यही हालात भारत (India) में होते तो क्या खिलाड़ी मैदान छोड़ देते. भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पहले वनडे में डूबते सूरज की रोशनी से बाधा पड़ने के कारण खेल करीब आधा घंटा रोकना पड़ा था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ था. 

Advertisment

बिल डॉल्टन (Bill Dalton) ने 'स्टफ.कॉम.न्यूजीलैंड (New Zealand) ' से कहा, 'क्या भारत (India) में भी ऐसी स्थिति पैदा होती तो वे मैदान छोड़ देते.'

बिल डॉल्टन (Bill Dalton) ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मेरा मानना है कि ये सभी खिलाड़ी हैं और उन्हें इतना मजबूत तो होना चाहिए कि कुछ समय तक सूरज की रोशनी झेल सकें. यह आउटडोर खेल है और उन्हें मजबूत होना ही चाहिए. मेरे लिए यह सब अजीब था.'

और पढ़ें: IND vs NZ: स्मृति मंधाना के शतक और रोड्रिगेज के अर्धशतक से भारत ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की बड़ी जीत 

न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट के प्रवक्ता रिचर्ड बूक ने कहा कि इस समस्या का कोई त्वरित हल नहीं दिख रहा.

बिल डॉल्टन (Bill Dalton) ने कहा, 'इस पर बात करनी होगी लेकिन फिलहाल कोई त्वरित हल नजर नहीं आ रहा.' बाद में सूरज की रोशनी जब बल्लेबाजों के मुफीद हो गई, तो टीम इंडिया ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.

मैच के बाद भारत (India) य कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'यह दिलचस्प था. 2014 में ऐसा हुआ था जब मेरी आंख में सूरज की रोशनी पड़ रही थी लेकिन उस समय यह नियम नहीं था.'

न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन ने मजाकिया लहजे में कहा, 'सूरज को हटाना तो संभव नहीं था और न ही ग्रैंड स्टैंड को. इसलिए हमने ही कुछ देर ब्रेक ले लिया.'

और पढ़ें: IND vs NZ: जब एमएस धोनी के मंत्र से कुलदीप को मिला विकेट, देखें वीडियो

इंग्लैंड (England) के कुछ मैदानों पर सूरज की रोशनी के कारण खेल रोका जाता रहा है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मैचों में नहीं. भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच 1980 में मुंबई टेस्ट सूर्यग्रहण के कारण एक दिन बाद खेला गया था.

आमतौर पर इन हालात से बचने के लिए क्रिकेट की पिचें उत्तर दक्षिण दिशा में होती हैं. लेकिन मैकलीन पार्क में यह पूर्व पश्चिम की दिशा में ही है, जिसके चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई.

Source : News Nation Bureau

INDIA NEW ZEALAND ind-vs-nz nz vs ind Napier Mayor Bill Dalton
      
Advertisment