तीसरा टेस्ट: भारत को झटका, चोटिल भुवनेश्वर बाहर, शार्दुल को मिली जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। यह टीम के लिए झटका माना जा रहा है। कुमार की जगह महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। यह टीम के लिए झटका माना जा रहा है। कुमार की जगह महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
तीसरा टेस्ट: भारत को झटका, चोटिल भुवनेश्वर बाहर, शार्दुल को मिली जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। यह टीम के लिए झटका माना जा रहा है। कुमार की जगह महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।

Advertisment

शार्दुल को इसी साल वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी। 20 वर्षीय शार्दुल मुंबई क्रिकेट टीम से खेलते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में वो किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने कोलकाता में हुए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। लेकिन उन्हें इंदौर टेस्ट से पीठ में खिंचाव की वजह से बाहर होना पड़ा है।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के कारण इंदौर टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। उनकी जगह कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है।

3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत कानपुर और कोलकाता का मैच जीत चुका है। तीसरा और आखिरी टेस्ट 8 अक्टूबर से इंदौर में खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम इंदौर पहुंच चुकी है।

इंदौर टेस्ट में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा।

NEW ZEALAND bcci bhuvneshwar kumar
      
Advertisment