IND vs NZ, 2nd ODI: माउंट माउनगानुई में भारत ने जीता दूसरा वनडे, 90 रन से हराया

भारत ने पहले मैच में आसानी ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त ले ली है. यहां भारत अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगा तो वहीं मेजबान टीम वापसी की राह खोजेगी.

भारत ने पहले मैच में आसानी ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त ले ली है. यहां भारत अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगा तो वहीं मेजबान टीम वापसी की राह खोजेगी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs NZ, 2nd ODI: माउंट माउनगानुई में भारत ने जीता दूसरा वनडे, 90 रन से हराया

IND vs NZ, 2nd ODI: माउंट माउनगानुई में भारत ने जीता दूसरा वनडे, 90 रन से हराया

भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां बे-ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 रनों से जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए हैं. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और उसके बल्लेबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए किवी टीम के सामने 325 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा है. 

Advertisment

भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया. रोहित की पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे. शिखर धवन ने 67 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों की मदद से 66 रन बनाए. 

महेंद्र सिंह धोनी 48 रनों पर नाबाद रहे. अंबाती रायडू ने 47 और कप्तान विराट कोहली ने 43 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ट्रैंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट लिए. 

India vs New Zealand Ind vs NZ 2nd ODI Live Cricket Score Online: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

  • Jan 26, 2019 14:31 IST

    भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां बे-ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 रनों से जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.



  • Jan 26, 2019 14:27 IST

    आखिरकार भुवनेश्वर कुमार ब्रेसवेल की पारी का अंत करने में सफल रहे. भुवी की गेंद ब्रेसवेल ने हाथ खोलने की कोशिश की और हवा में शॉट खेला, लेकिन लॉन्ग आन पर खड़े धवन ने उनका आसान सा कैच लपक कर 57 रन पर उनकी पारी का अंत किया.



  • Jan 26, 2019 14:17 IST

    ब्रेसवेल ने कुलदीप की गेंद पर सिंगल लेकर अपना मेडन वनडे अर्धशतक जड़ा. संघर्ष कर रही कीवी टीम को ब्रेसवेल के अर्धशतक से आगे वाले मैचों के लिए सीखने को काफी कुछ मिलेगा.



  • Jan 26, 2019 14:14 IST

    चहल की गेंद पर ब्रेसवेल ने हाथ खोला और डीप मिड विकेट के उपर से पावरफुल शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. ब्रेसवेल अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.



  • Jan 26, 2019 14:13 IST

    फर्ग्यूसन के लिए परेशानी हो सकती थी. कुलदीप की गेंद पर लॉन्ग आफ की ओर हवा में शॉट खेला.विजय शंकर ने इसे लपकने की कोशिश की, वह आगे की ओर बढ़े, लेकिन पकड़ नहीं पाए.



  • Jan 26, 2019 14:04 IST

    अटैक पर चहल आए, जिनका स्वागत ब्रेसवेल ने कवर के उपर से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. कुलदीप और चहल की जोड़ी जल्द से जल्द बचे हुए दो विकेट को पवेलियन भेजकर मैच खत्म करने पर है.



  • Jan 26, 2019 14:03 IST

    कुलदीप यादव ने अपने 35वें ओवर की चौथी गेंद पर हेनरी निकोल्स को मोहम्मद शमी के हाथों कैच करवाकर भारत को सातवीं सफलता दिलाई. निकोल्स का काफी खराब शॉट चयन. बैकवर्ड पॉइंट की ओर काफी उंचा शॉट मारा. निकोल्स 28 रन बना पाए. निकोल्स के झटके से अभी टीम बाहर निकल भी नहीं पाई थी कि अगली ही गेंद पर कुलदीप ने परफेक्ट चाइनामैन डिलीवरी करवाकर सोढ़ी को फंसा लिया और सोढ़ी इस गेंद बोल्ड हो गए. सोढ़ी अपना खाता तक नहीं खोल पाए.



  • Jan 26, 2019 13:59 IST

    कुलदीप यादव की फिरकी में एक बार फिर कीवी बल्लेबाज फंसते नजर आ रहे हैं. इस ओवर में पहले हेनरी निकल्स और फिर ईश सोढ़ी फंस कर अपना विकेट खो कर वापस पवेलियन चलते बनें.



  • Jan 26, 2019 13:54 IST

    मेजबान टीम इस सीरीज में लगातार दूसरी हार की दहलीज तक पहुंच गई है. हालांकि टीम को 126 गेंदों पर 168 रन की जरूरत है, लेकिन उनके हाथ में विकेट ​सिर्फ चार ही बचे हैं. निकोल्स के बाद बल्लेबाजी क्रम पर ज्यादा भरोसा नहीं दिया जा सकता. ये बल्लेबाज कुछ बड़े शॉट तो खेल सकते हैं, लेकिन वैसी साझेदारी की उम्मीद करना मुश्किल है, जो टीम को मुकाबले में वापस लेकर आ सके.



  • Jan 26, 2019 13:54 IST

    शमी की गेंद पर हेनरी निकोल्स ने डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की ओर बाउंड्री लगाई और इसी चौके साथ न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे हो गए हैं. लेकिन 150 रन तक पहुंचने के लिए उनसे अपने छह विकेट गंवा दिए हैं.



  • Jan 26, 2019 13:54 IST

    27वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने ग्रैंडहोम को रायुडू के हाथों कैच करवाकर भारत को एक और सफलता दिला दी. ग्रैंडहोम के बल्ले का उपरी किनारा और उन्होंने डीप मिड विकेट की ओर गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया. उन्हें लगा गेंद आसानी से बाउंड्री तक पहुंच जाएगी, लेकिन रायुडू ने शानदार कैच लपका. वह रोप से कुछ इंच ही दूर थे. आसान कैच नहीं था. लेकिन उन्होंने खुद का अच्छा बैलेंस बनाया और ग्रैंडहोम को तीन रन पर पवेलियन भेजने में कुलदीप का साथ निभाया.



  • Jan 26, 2019 13:37 IST

    25 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने पांच विकेट गंवाकर 138 रन बना लिए हैं. ग्रैंडहोम एक और निकोल्स 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 25वें ओवर में कुलदीप ने लाथम को पवेलियन भेजा था. मैच में पूरी तरह से भारत मजबूत स्थिति में है.



  • Jan 26, 2019 13:36 IST

    अगली गेंद पर ग्रैंडहोम को पवेलियन भेजने का मौका बनाया था. कुलदीप ने पूरी कोशिश भी की, लेकिन थोड़ा सा चूक गए. ग्रैंडहोम ने कुलदीप की गेंद पर सीधा उनकी ओर से शॉट खेला. नॉन स्ट्राइकर छोर पर निकोल्स की मौजूदगी में कुलदीप ने डाइव लगाया और कैच लपकना चाहा. काफी मुश्किल कैच था. लेकिन गेंद कुलदीप के हाथों से निकल गई. वही दूसरी छोर पर खड़े ग्रैंडहोम ने राहत की सांस ली और सिंगल लिया.



  • Jan 26, 2019 13:36 IST

    कुलदीप ने लाथम को आगे की ओर खेलने पर मजबूर किया और लाथम उनके जाल में फंस भी गए. गेंद उनके पिछले पैड को ​हिट कर गई. इस मैच में चाइनामैन को पहली सफलता. लाथम 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे.



  • Jan 26, 2019 13:35 IST

    न्यूजीलैंड के खेमे से पिछली बाउंड्री 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर आई थी और अब 24वां ओवर चल रहा था.  लाथम ने इस इंतजार को खत्म किया और जाधव की गेंद पर लॉन्ग आॅन के उपर से छक्का जड़ा. यह बाउंड्री  मेजबान का उत्साह बढ़ाने के लिए काफी जरूरी था.



  • Jan 26, 2019 13:24 IST

    कुलदीप यादव की गेंद पर लाथम के ​खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की गई. लेकिन अंपायर ने मना कर दिया. हालांकि वह रिव्यू लेना चाहते थे, लेकिन धोनी ने मना  कर दिया.



  • Jan 26, 2019 13:24 IST

    कुलदीप ने अपने पहले ओवर में चार रन दिए और अब उनके बाद अटैक पर जाधव आए हैं. जिनको धोनी कह रहे हैं कि वह जल्दबाजी ना करे, कैच आएगा.



  • Jan 26, 2019 13:24 IST

    जिस गेंदबाज का इंतजार ​था. आखिरकार वह अटैक पर आ ही गया. 21वें ओवर में चाइनामैन कुलदीप को गेंद थमाई गई. चाइनामैन के नेपियर वनडे में चार विकेट लिए थे.



  • Jan 26, 2019 13:16 IST

    20  ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए है. लाथम 19 और हेनरी निकोल्स 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 



  • Jan 26, 2019 13:15 IST

    धोनी विकेट के पीछे से लगातार केजू यानी केदार जाधव को गाइड कर रहे हैं. उनकी गलत गेंद पर उनको वही से समझा भी रहे हैं.



  • Jan 26, 2019 13:15 IST

    आखिरकार कोहली और धोनी की दोहरी मेहनत काम आई. ड्रिंक्स ब्रेक से लौटते पहली ही गेंद पर जाधव ने रॉस टेलर को पवेलियन भेज दिया.लेकिन यहां विकेट का श्रेय धोनी को जाता है. जिन्होंने पलक झपकते ही बेल्स गिरा दी थी. धोनी ने स्टंपिंग की अपील तो की थी, लेकिन वह ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आ रहक थे. जाधव की गेंद पर टेलर जब पुश कर रहे थे तो उनके बल्ले का ​बाहरी किनारा लगा. उनका पिछला पैर उस समय हवा में था और इतना समय काफी था धोनी के लिए. जिन्होंने बेल्स गिरा दी. टेलर ने 22 रन बनाए. 



  • Jan 26, 2019 13:06 IST

    विराट कोहली केदार जाधव से बात कर रहे हैं, उन्हें बल्लेबाज को फंसाने की योजना बता रहे हैं शायद. काफी देर तक उन्होंने जाधव को बताया कि आगे कैसी गेंद फेंके.



  • Jan 26, 2019 13:06 IST

    चहल की गेंद पर टेलर ने सिंगल लिया और इसी के साथ न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हो गए हैं. अभी जीत के लिए 198 गेंद पर 225 रनों की जरूरत है.



  • Jan 26, 2019 13:06 IST

    15 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं. लाथम 4 और रोस टेलर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के खेल में मेजबान ने अपने तीन ऐसे विकेट गंवा दिए हैं, जो जीत का रास्ता दिखाते हैं.



  • Jan 26, 2019 13:05 IST

    आखिरकार स्पिनर का जादू चल ही गया. अटैक पर चहल आए थे और पहली ही गेंद पर चहल ने कोलिन मुनरो को एलबीडब्ल्यू आउट किया. मुनरो यहां पर रिव्यू लेना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने टेलर से बात भी की. मुनरो घुटने के बल बैठकर रिवर्स स्विंग लगाना चाहते थे, लेकिन चूक गए. गेंद स्टंप के सामने उनकी टमी को हिट कर गई. मुनरो 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे.मुनरो 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे.



  • Jan 26, 2019 12:51 IST

    अटैक पर केदार जाधव को बुलाया गया है, जिन्हें नेपियर में एक सफलता मिली थी. जाधव ने अपने इस ओवर की शुरुआती पांच अंदर की ओर करवाई और बांध कर रखा, लेकिन आखिरी गेंद पर हल्की बाहर जाती गेंद पर टेलर ने डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर बाउंड्री लगा दी.



  • Jan 26, 2019 12:51 IST

    चहल की बेहतरीन शुरुआत. सिर्फ दो रन दिए. चहल का सामना करना टेलर के लिए आसान नहीं रहा. मेजबान को 6.66 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन चाहिए इस बार और इस समय वह प्रति ओवर 6 रन ले रही है. क्रीज पर मुनरो और टेलर हैं, जो अगर कुछ समय मैदान पर टिक गए तो शमी और भुवी ने जो दबाव बनाया था, उसे काफी कर देंगे. दोनों के बीच अभी 25 रन की साझेदारी हो गई है और अब इस साझेदारी को बड़ी होने से रोकना पड़ेगा.



  • Jan 26, 2019 12:46 IST

    भुवी और शमी ने टीम को बढ़िया शुरुआत दिला दी है और अब समय है स्पिन की. अटैक पर चहल आए हैं. जिन्हें नेपियर में दो सफलता मिली थी.



  • Jan 26, 2019 12:46 IST

    शंकर का इस मैच का पहला ओवर महंगा रहा. उनके इस ओवर से दो चौके सहित कुल 10 जोड़े मेजबान ने . इसी के साथ 10 ओवर का खेल भी हो चुका है और मेजबान ने दो विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. मुनरो 23 और रोस टेलर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Jan 26, 2019 12:45 IST

    अटैक पर विजय शंकर आए है. जो वनडे क्रिकेट में अपने पहले विकेट की तलाश में हैं. नेपियर वनडे में केन विलियमसन उनके पहले वनडे विकेट हो सकते थे, लेकिन केदार जाधव की खराब फील्डिंग के कारण ऐसा हो नहीं पाया. क्या वह यहां अपना पहला विकेट हासिल कर पाएंगे.



  • Jan 26, 2019 12:45 IST

    भुवी का मेडन ओवर. मुनरो भुवी के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए. कीवी टीम पर दबाव दिखने लगा है.



  • Jan 26, 2019 12:45 IST

    पिछली सात ​पारियों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब विलियमसन अपने घर मे ही भारत के खिलाफ 50 रन से पहले ही आउट हो गए हैं.



  • Jan 26, 2019 12:44 IST

    केन विलियमसन ने जिस तरह से शमी के ओवर की शुरुआत की थी, उसे देखकर लग रहा था कि शमी का यह ओवर भारत को भारी पड़ने वाला है. शुरुआती दो गेंदों पर जोरदार दो छक्के और तीसरी गेंद पर चौका. चौथी गेंद पर दो रन के कारण शमी का महंगा ओवर साबित हो रहा था, लेकिन तेजी से रन जोड़ने चक्कर में पांचवीं गेंद पर विलियमसन गलती कर बैठे और बोल्ड हो गए. मेजबान कप्तान के बल्ले का अंदरुनी किनारा लगा था, जो डिफलेक्ट होकर स्टंप पर लग गई. बड़ा विकेट. विलियमसन 20 रन ही बना सके. जबकि पहले वनडे में मेजबान कप्तान की बड़ी पारी खेल पाए थे.



  • Jan 26, 2019 12:25 IST

    शमी की अंदर आती गेंद को समझ नहीं पाए कप्तान केन विलियमसन और इसके साथ ही बॉल सीधा विकेट को जाकर लगी. और न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा. 



  • Jan 26, 2019 12:22 IST

    शमी के बाउंसर के साथ विलियमसन का स्वागत किया, जिस पर विलियमसन ने फाइन लेग के उपर से छक्का जड़ा.



  • Jan 26, 2019 12:22 IST

    भुवी मुनरो को शॉट गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी लाइन गलत थी. फाइन लेग भी रिंग के अंदर. भुवी की गेंद पर मुनरो के बल्ले का उपरी किनारा लगा और गेंद शॉर्ट फाइन लेग के उपर से दर्शकों के बीच पहुंच गई. कीवी पारी का पहला बड़ा शॉट.



  • Jan 26, 2019 12:22 IST

    जिस तरह से पवेलियन लौटने से पहले किस्मत गप्टिल का सा​थ दे रही थी. ऐसा लग रहा था कि जैसे गप्टिल और मुनरो की जोड़ी रोहित और धवन की जोड़ी साबित ना हो जाए. क्योंकि रोहित भी पारी की पहली गेंद पर आउट होते-होते बचे थे और इसके बाद उन्होंनें बड़ी पारी खेली.



  • Jan 26, 2019 12:22 IST

    भुवी के ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को पहली सफलता मिल ही गई. पिछले कुछ ओवर में अच्छी किस्मत के सहारे बचे गप्टिल इस बार भुवी के जाल में फंस ही गए. भुवी की गेंद पर गप्टिल ने खुद के शॉट को नियंत्रण में नहीं पाए और थर्ड मैन की ओर सीधे चहल की ओर हवा में खेल बैठे. गेंद चहल के चेस्ट पर आ रही थी, लेकिन उन्होंने बिना कोई गलती किए शानदार कैच लिया और 15 रन पर पवेलियन भेज दिया.



  • Jan 26, 2019 12:21 IST

    एक बार फिर गप्टिल का गुड लक रहा. शमी के ओवर की पहली गेंद पर उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद रोहित की ओर, लेकिन स्लिप पर खड़े रोहित के सामने गेंद बाउंस हो गई. भारत का खराब लक.



  • Jan 26, 2019 12:21 IST

    भुवी की गेंद पर लगातार दो चौके लगाने के बाद गप्टिल लगभग फंस गए थे, लेकिन धोनी चूक गए. गप्टिल के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन की ओर, लेकिन कोहली नेे एक हाथा से गेंद को पकड़ना चाहा, लेकिन गेंद हाथों को छूती हुई निकल गई.



  • Jan 26, 2019 12:21 IST

    लगातार दूसरा चौका, गप्टिल के बल्ले से भुवी की गेंद पर एक के बाद एक बाउंड्री. भुवी ने पैड्स पर गेंद की और उन्हें बड़ा शॉट खेलने का निमंत्रण दिया. ताकि वह कोई गलती कर सके. लेकिन गप्टिल ने मिड विकेट के उपर से चौका जड़ा.



  • Jan 26, 2019 12:21 IST

    भुवी के ओवर की तीसरी गेंद पर गप्टिल ने हाथ खोला और फाइन लेग की ओर बाउंड्री लगाई. फाइन लेग फील्डर रिंग के अंदर था. 



  • Jan 26, 2019 12:21 IST

    मोहम्मद शमी ने नेपियर वनडे में भारत की जीत की नींव रखी थी. शमी के सामने गप्टिल मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. शमी लय में भी चल रहे हैं.



  • Jan 26, 2019 12:19 IST

    भुवी के ओवर की आखिरी गेंद पर कोलिन मुनरो ने बाउंड्री लगाई. कीवी पारी की पहली बाउंड्री. भुवी ने इस ओवर में कुल सात रन दिए. हालांकि नई गेंद से बल्लेबाज को कैसे उलझाना हैं, वह जानते हैं.



  • Jan 26, 2019 12:19 IST

    पारी की पहली गेंद पर मार्टिन गप्टिल को पवेलियन भेजने का मौका था, लेकिन अंबाती रायुडू चूक गए. भुवी की पहली गेंद को गप्टिल ने मिड ऑफ की ओर खेल और सिंगल लेने के लिए दौड़े, लेकिन रायुडू जल्द ही गेंद को लिया और डायरेक्ट हिट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्टंप से कुछ इंच दूरी से निकल गई. गप्टिल जानते थे कि यह फैसला उनका गलत साबित हो सकता था.



  • Jan 26, 2019 12:18 IST

    लक्ष्य का पीछा करने के लिए मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो मैदान पर आए गए हैं. भारतीय अटैक की शुरुआत करेंगे भुवनेश्वर कुमार.



  • Jan 26, 2019 11:14 IST

    धोनी और जाधव ने आखिरी ओवर में 21 रन बनाए. इस ओवर में एक छक्का और 3 चौके लगे. महेंद्र सिंह धोनी 48 और केदार जाधव 22 नाबाद बनाकर वापस पवेलियन लौटे. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए अब 325 रन चाहिए.



  • Jan 26, 2019 11:14 IST

    धोनी ने आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाने की कोशिश की थी, लेकिन दो रन से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि यहां रन आउट की अपील की गई, लेकिन अंपायर ने कहा कि धोनी वापस पहुंच गए थे और इसी के साथ 50 में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाकर मेजबान को मजबूत लक्ष्य दे दिया हैं. धोनी 48 और जाधव 22 रन बनाकर नाबाद रहे.



  • Jan 26, 2019 11:04 IST

    300 रन के पार पहुंचने के बाद जाधव ने बाउंड्री की बरसात कर दी. फर्ग्यूसन का स्वागत जाधव ने चौके के साथ किया और अगली गेंद पर छक्का जड़ा. तीसरी गेंद पर जाधव के बल्ले से एक और चौका निकला. यहां लाथम की खराब फील्डिंग.



  • Jan 26, 2019 11:03 IST

    बोल्ट के ओवर की पांचवीं गेंद पर धोनी ने डीप स्क्वॉयर लेग के उपर से छक्का जड़ा और इस बड़े शॉट के साथ भारत 300 रन के पार पहुंच गया है.



Advertisment