IND vs NZ: सिर्फ विराट कोहली ही नहीं भारतीय टॉप ऑर्डर पर भी देना होगा ध्यान- रॉस टेलर

इस दौरे की शुरुआत बुधवार को यहां पहले वनडे से होगी. भारत इस दौरे में 5 वनडे के अलावा 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs NZ: सिर्फ विराट कोहली ही नहीं भारतीय टॉप ऑर्डर पर भी देना होगा ध्यान- रॉस टेलर

IND vs NZ: सिर्फ विराट कोहली ही नहीं भारतीय टॉप ऑर्डर पर भी देना होगा ध्यान- रॉस टेलर

बुधवार से भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच एकदिवसीय मैचों की सीरीज से पहले सीनियर कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपनी टीम को चेताया है. रॉस रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपनी टीम से आग्रह किया कि वह सीमित ओवरों की आगामी सीरीज में केवल रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) पर ध्यान देने के बजाय भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर भी ध्यान केंद्रित करें. इस दौरे की शुरुआत बुधवार को यहां पहले वनडे से होगी. भारत इस दौरे में 5 वनडे के अलावा 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगा.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने हाल में टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) को रोकने पर अधिक ध्यान दिया लेकिन वह चेतेश्वर पुजारा थे जिन्होंने उनके लिए परेशानी खड़ी की और ऐतिहासिक सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रॉस टेलर (Ross Taylor) नहीं चाहते कि उनकी टीम भी यही रवैया अपनाए.

और पढ़ें: पृथ्वी शॉ की हालत में हो रहा सुधार, आईपीएल से पहले हो जाएंगे फिट 

रॉस टेलर (Ross Taylor) ने कहा, ‘वह शानदार बल्लेबाज हैं, वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी. हर कोई उन पर ध्यान केंद्रित करेगा लेकिन उनके शीर्ष क्रम में दो बेहतरीन ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं जिनके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए आते हैं.’

रॉस टेलर (Ross Taylor) ने श्री लंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में अंगुली में चोट के बाद पहली बार मैकलीन पार्क में पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया.

रॉस टेलर (Ross Taylor) ने कहा, ‘मैं अब टीम में अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझता हूं. मैंने अपने खेल पर काम किया और शुरू से स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करता हूं. स्पिनरों के खिलाफ अलग अवसरों पर अलग तरह के शॉट लगाने से मेरे खेल में सकारात्मक बदलाव आया है.’

और पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर होगी विराट सेना की अग्नि परीक्षा, इन खिलाड़ियों का रखना होगा ध्यान 

रॉस टेलर (Ross Taylor) ने कहा, ‘आप इंसान हैं और आपको नए सिरे से शुरुआत करनी होती है और भारत के खिलाफ खेलना रोमांचक होगा.’

Source : News Nation Bureau

India vs New Zealand Ross taylor Cheteshwar pujara Virat Kohli ODI series
      
Advertisment