india vs new zealand rohit sharma salute reaction to deepak chahar( Photo Credit : Twitter)
India vs New Zealand : टीम इंडिया (Team India) ने कल के मैच में न्यूजीलैंड को धूल चटा कर 3 मैचों की इस T20 सीरीज के सभी मैच अपने नाम किए. मैच भारत ने जीता वो भी शान से. यानी 73 रन से. टॉस एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीता. और सभी को चौंकाते हुए पहले बल्लेबाजी को चुना. भारत ने 20 ओवर में 184 रन बनाए. और इस 184 में शामिल हैं दीपक चाहर के धमाकेदार 21 रन जो उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों में बनाए. जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल है. दीपक ने एक ही छक्का मारा, लेकिन मारा ऐसे कि अपने कप्तान साहब को भी सैल्यूट करने पर मजबूर कर दिया। जी हां. हालांकि दीपक ने इससे पहले भी कई मौके पर टीम के लिए पारी खेली हैं. और बड़े शॉट वो लगा सकते हैं. लेकिन लास्ट ओवर में जो उन्होंने 95 मीटर का सिक्स लगाया वो देखने लायक था.
— Simran (@CowCorner9) November 21, 2021
और उसे बाद जो कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन आया वो तो वायरल हो ही गया है. कप्तान साहब इतने खुश हुए कि उन्होंने दीपक को सैल्यूट कर ही दिया। और मैच के बाद बोले कि दीपक बड़े शॉट लगा सकते हैं ये हमें पता था, लेकिन ये अचानक से शॉट आया था. हम इसकी उम्मींद नहीं कर रहे थे. खैर जो भी हो रोहित शर्मा के दर्शकों को उनका ये रिएक्शन बहुत पसंद आया. कुछ ही समय में ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दीपक चाहर का ये हुनर टीम के लिए आगे भी बहुत काम आएगा। क्योंकि जिस टीम के पास बल्लेबाजी लंबी होती है उतना ही वो टीम जीत के करीब जाती है.
Source : Sports Desk