न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 3 मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम में लंबे समय बाद ऑलराउंडर सुरेश रैना को जगह दी है। वहीं ऑफ स्पिनर जयंत यादव को नए चेहरे के रूप में शामिल किया गया है।
रैना दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर थे। ऑफ स्पिनर आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच 16 अक्टूबर को धर्मशाला में, दूसरा 20 अक्टूबर को दिल्ली में और तीसरा 23 अक्टूबर को मोहाली में खेला जाएगा।
भारतीय टीम: महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान) , रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह, केदार जाधव।