logo-image

IND vs NZ: जानें न्यूजीलैंड पर सीरीज जीत दर्ज करने के बाद क्या बोली कप्तान मिताली राज

मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, 'हम निश्चित तौर पर 3-0 से जीतना चाहेंगे. इसके साथ ही हम युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे.'

Updated on: 30 Jan 2019, 10:42 AM

नई दिल्ली:

कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने मंगलवार को दूसरे वनडे इंटरनैशनल में जीत के बाद कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने का है. भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच आठ विकेट से अपने नाम किया. इससे पूर्व टीम ने पहले ODI को नौ विकेट से जीता था. तीसरा वनडे शुक्रवार को खेला जाएगा.

मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, 'हम निश्चित तौर पर 3-0 से जीतना चाहेंगे. इसके साथ ही हम युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे.'

मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, 'शुरूआत में कई लोगों ने मुझसे पूछा था कि क्या ऐसी पिचों पर स्पिनर प्रभावी गेंदबाजी कर पायेंगे. स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया और स्मृति (मंधाना) तथा जेमिमा रोड्रिगेज काफी रन बना रही हैं.'

भारतीय शीर्ष क्रम के दमदार प्रदर्शन के कारण टीम की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को अभी तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है.

और पढ़ें: जानें ICC T20 World Cup 2020 में आखिर क्यों नहीं होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 

मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, 'बल्लेबाजों को परखने का पूरा मौका नहीं मिला. एक मायने में यह अच्छा है क्योंकि जिसे भी मौका मिल रहा है वह अच्छा कर रहा है.'

टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, 'जब और जैसे भी बल्लेबाजों को मौका मिलाता वे परिस्थितियों के मुताबिक खेलते हैं. हां, हर बल्लेबाज चाहेगा कि वह मैदान पर उतरे और रन बनाए.'

भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, 'अगले मैच में जाने से पहले हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा लेकिन दोनों मैच कम स्कोर वाले रहे हैं और जिसे भी मौका मिला है उसने रन बनाए.'

मंधाना ने दोनों मैचों में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 105 और नाबाद 90 रन की पारी खेली. मिताली राज (Mithali Raj) ने मंगलवार को 111 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली.

और पढ़ें: ICC महिला टी20 विश्व कप: पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, देखें शेड्यूल 

टीम के बल्लेबाजी विभाग में अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, 'जब तब मैं रन बना रही हूं तब तक मैं सहायक बल्लेबाज की भूमिका या टीम की जरूरत के हिसाब से खेलने को तैयार हूं’.'

झूलन गोस्वामी ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए. स्पिन तिकड़ी एकता बिष्ट, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा को दो-दो विकेट मिले. इस तिकड़ी ने पहले एकदिवसीय में भी आठ विकेट चटकाए थे.