/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/30/IND-vs-NZ-17.jpg)
विश्व कप की तैयारियों को लेकर भारत के फील्डिंग कोच का बड़ा बयान
भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) को उम्मीद है कि अगले कुछ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में रिजर्व खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि टीम प्रबंधन चाहता है कि इस साल होने वाले आईसीसी (ICC) के 50 ओवर के विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ी मैच खेलने के लिए तैयार रहें. फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) खुश हैं कि टीम तैयार है और गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
आर श्रीधर (R Sridhar) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच से पूर्व कहा, ‘जीत ऐसी आदत है जिसे आप जारी रखना चाहते हैं और जोश को कम नहीं होने देना चाहते लेकिन हमें रिजर्व खिलाड़ियों को भी मैच खेलने का मौका देना होगा क्योंकि विश्व कप से पहले सिर्फ 7 मैच बचे हैं.’
अधिकांश समय स्थिति के अनुसार पहली पसंद वाली अंतिम एकादश लगभग तय होती है और दबाव की स्थिति में जब रिजर्व खिलाड़ी उतरते हैं तो मैच नहीं खेलने के कारण वे लय में नजर नहीं आते.
आर श्रीधर (R Sridhar) ने कहा, ‘हम विश्व कप के लिए जाने से पहले ऐसी स्थिति नहीं चाहते जहां मुख्य एकादश खेलती रहे और विश्व कप में जब अचानक अहम मैच खेलना हो तो रिजर्व खिलाड़ी मैच खेलने का पर्याप्त समय नहीं मिलने के कारण इसके लिए तैयार नहीं हों. मुझे यकीन है कि टीम प्रबंधन भी इस बारे में सोच रहा है.’
और पढ़ें: IND vs NZ: हैमिल्टन में जीत दर्ज कर 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ना चाहेगी टीम इंडिया
हैदराबाद के इस पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर का मानना है कि इंग्लैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत को तैयारी के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) से बेहतर हालात नहीं मिल सकते.
आर श्रीधर (R Sridhar) ने कहा, ‘जून में इंग्लैंड में जैसे हालात होंगे उसके अभ्यास के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) से बेहतर जगह नहीं हो सकती. इसलिए निश्चित तौर पर हम ऐसी स्थिति तैयार करना चाहते हैं जहां हम अपने रिजर्व खिलाड़ियों को खेलने का मौका दें.’
मौजूदा सत्र में भारत ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अब न्यूजीलैंड (New Zealand) में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला जीती है और इस दौरान टीम को सिर्फ इंग्लैंड में हार का सामना करना पड़ा. फील्डिंग कोच का मानना है कि अनुभव और गेंदबाजी इकाई का प्रदर्शन दो पहलू हैं जिसने अंतर पैदा किया.
आर श्रीधर (R Sridhar) ने कहा, ‘भारत की बल्लेबाजी हमेशा से मजबूत रही है लेकिन अब गेंदबाजों ने भी मैच के विभिन्न चरण में विकेट लेना शुरू कर दिया है. वे भुवी (भुवनेश्वर कुमार) और (मोहम्मद) शमी हो या लेग स्पिनर (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल), उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में, आस्ट्रेलिया के खिलाफ और अब यहां ऐसा किया है.’
और पढ़ें: ICC T20 विश्व कप में मजबूती से वापसी करेंगे बेन स्टोक्स: टॉम कुरैन
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (कुलदीप और चहल) 24-25 मैचों में मिलकर संभवत: 100 विकेट हासिल किए हैं जो शानदार है. खेल के सबसे महत्वपूर्ण चरण का ध्यान रखा जा रहा है. इसके बाद हमारे पास भुवी और (जसप्रीत) बुमराह के रूप में डेथ ओवरों के शानदार गेंदबाज हैं.’
Source : News Nation Bureau