logo-image

आईसीसी देगा कप्तान कोहली को गदा

भारत टीम के कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट की समाप्ति के बाद आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा सौंपेंने वाली है। ये गदा उन्हें टेस्ट में भारत को नंबर एक टीम बनाने के लिए मिलेगी।

Updated on: 11 Oct 2016, 02:53 PM

नई दिल्ली:

 

भारत टीम के कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट की समाप्ति के बाद आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा सौंपेंने वाली है। ये गदा उन्हें टेस्ट में भारत को नंबर एक टीम बनाने के लिए मिलेगी।

सीरीज बाद रैंकिंग में टीम इंडिया आधिकारिक रूप से पाकिस्तान को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन जाएगा।

आईसीसी की तरफ से पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर सीरीज के पुरस्कार वितरण समारोह के तुरंत बाद कोहली को गदा सौंपेंगे।

गौरतलब है कि आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा का निर्माण 2001 किया गया था । इसे बनाने में 30000 पाउंड की राशि लगा था। और यह गदा आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम के पास रहती है.