सहायक कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) का मानना है कि चौथे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी का पतन ‘अपवाद’ था और उन्हें मध्यक्रम पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि कठिन हालात में बल्लेबाजों ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. हैमिल्टन में पिछले वनडे में भारतीय टीम 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी. संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने पांचवें वनडे से पहले कहा, ‘मध्यक्रम ने कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. कुछ हालात चुनौतीपूर्ण होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि मध्यक्रम ने अच्छा खेल नहीं दिखाया है.’
संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा, ‘जब जरूरत होती है तो मिडिल ऑर्डर भरोसे पर खरा उतरता आया है. हैमिल्टन वनडे अपवाद था.’
संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ कटक मैच, अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंदौर मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2019 में मेलबर्न मैच का हवाला दिया.
और पढ़ें: IND vs NZ: वेलिंगटन में धोनी की वापसी, जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगी भारतीय टीम
पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘यदि शीर्षक्रम के बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं तो मध्यक्रम को उतने मौके नहीं मिलते. यह उन सीरीज में से एक है जिसमें शीर्षक्रम में से कोई शतक नहीं बना सका और मध्यक्रम को काफी मौका मिला. उन्होंने मौका मिलने पर फिनिशर की भूमिका भी बखूबी निभाई.’
संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा, ‘यह एक खराब मैच था. हमें पता है कि हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले. हमें इसे भूलकर अगले मैच पर फोकस करना होगा.’
संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा कि टीम प्रबंधन खिलाड़ियों को रोटेट करने की कोशिश कर रहा है ताकि सभी को मौका मिल सके.
और पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, मार्टिन गप्टिल चोटिल, मुनरो की हो सकती है वापसी
संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा, ‘हम सभी को मौका देने की कोशिश कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में जान बूझकर ऐसा किया गया और यहां भी खिलाड़ियों को रोटेट कर रहे हैं.’
Source : News Nation Bureau