logo-image

INDvsNZ 4th T20 Highlighter : विराट कोहली ने जड़ा चौका, सुपरओवर में एक बार फिर हारा न्‍यूजीलैंड

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का चौथा मैच आज होगा. सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं, तीनों मैच भारत ने जीते हैं. टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही कब्‍जा कर चुकी है. अब दो मैच रह गए हैं.

Updated on: 31 Jan 2020, 12:17 PM

नई दिल्‍ली:

India vs New Zealand T20 Series : भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का चौथा मैच आज होगा. सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं, तीनों मैच भारत ने जीते हैं. टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही कब्‍जा कर चुकी है. अब दो मैच रह गए हैं. भारत की कोशिश होगी कि बाकी बचे हुए दो मैच भी जीते जाएं, ताकि न्‍यूजीलैंड का सूपड़ा साफ हो जाए. आज के मैच में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं. कप्‍तान विराट कोहली ने संकेत दिए थे कि चौथे मैच में बेंच पर बैठे कम से कम दो खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इसमें वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी सबसे आगे हैं. लेकिन बाहर कौन होगा, इसका जवाब है कि आज तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बाहर किया जा सकता है, उन्‍हीं की जगह नवदीप खेलते हुए दिखाई देंगे. इनके अलावा विकेट कीपर ऋषभ पंत को लेकर भी सवाल हैं. आज अगर ऋषभ पंत को नहीं खिलाया गया तो उनके लिए फिर टीम में वापसी करना आसान नहीं होने वाला.



calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने जड़ा चौका, सुपरओवर में एक बार फिर हारा न्‍यूजीलैंड 

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने दो रन बनाए, जीत के लिए अभी दो रन और चाहिए

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

केएल राहुल आउट, टिम साउदी ने कैच कराया 

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

दूसरी गेंद पर राहुल ने जड़ा चौका

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

टिम साउदी की पहली गेंद को केएल राहुल ने बाउंड्री पार भेजा, पहली ही गेंद पर लगा छक्‍का

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड की ओर से आक्रमण की जिम्‍मेदारी संभालेंगे टिम साउदी

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

सुपरओवर में भारत की पारी शुरू करने के लिए विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर उतरे

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड ने 13 रन बनाए, भारत को जीत के लिए चाहिए 14 रन

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

रॉस टेलर ने बुमराह की गेंद पर जमाया चौका, न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर हुआ 12 रन

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

सुपर ओवर में न्‍यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, बुमराह की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने लिया कैच 

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

सुपरओवर का रोमांच जारी, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दो कैच छोड़े

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

चौथा मैच टाई, सुपर ओवर से होगा मैच का फैसला

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैड का एक और विकेट गिरा, अब एक गेंद पर चाहिए दो रन

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी, मैच का रोमांच जारी

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड को लगा चौथा झटका, मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

भारत ने झटका तीसरा विकेट, युजवेंद्र चहल ने लिया विकेट, स्‍कोर 97/3

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

भारत की शानदार फील्‍डिंग, न्‍यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, 96/2

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, जसप्रीत बुमराह ने लिया पहला विकेट, स्‍कोर 22/1

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

भारत के स्‍कोर का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड की टीम

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

भारत ने न्‍यूजीलैंड को दिया 166 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

मनीष पांडे का अर्धशतक, भारत मजबूत स्‍थिति में 

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

भारत के आठ विकेट गिरे, युजवेंद्र चहल भी आउट, मनीष पांडे क्रीज पर

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर 20 रन बनाकर आउट, भारत के सात विकेट गिरे, स्‍कोर 131 रन 

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

वाशिंटगटन सुंदर भी आउट, भारत के अब तक गिरे छह विकेट

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

शिवम दुबे 12 रन बनाकर आउट, भारत को लग रहे लगातार झटके

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

भारत का तीसरा विकेट गिरा, केएल राहुल आउट, स्‍कोर 75/4

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

भारत का तीसरा विकेट भी गिरा, श्रेयस भी आउट, स्‍कोर 52/3

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

भारत ने दो विकेट खोकर अब तक बना लिए हैं 50 रन

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

भारत को दूसरा झटका, विराट कोहली भी आउट, स्‍कोर 48/2

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

भारत को लगा पहला झटका, संजू सैमसन आउट होकर गए पवेलियन

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा की जगह संजू सैमसन कर रहे हैं सलामी बल्‍लेबाजी, साथ में राहुल 

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टिम साउदी ने मैच में टॉस जीत लिया है और उन्‍होंने इस मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

उधर न्‍यूजीलैंड के लिए यह बुरी खबर आ रही है कि आज के मैच में कप्‍तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे. बताया जा रहा है कि मैदान में डाइविंग करते हुए उनके बाएं कंधे में चोट ल गई थी. जो फिर से उभर आई है. अब वे पांचवें मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. आज के मैच में टिम साउदी न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी करते हुए दिखाई देंगे.


 

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

आज का मैच वेलिंग्‍टन के वेस्‍टनपैक स्‍टेडियम में खेला जाएगा. आज का मैच दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा और उससे आधे घंटे पहले यानी ठीक 12 बजे टॉस होगा. देखना यह भी दिलचस्‍प होगा कि आज के मैच में कौन सी टीम टॉस जीतेगी और वह पहले बल्‍लेबाजी करती है या फिर गेंदबाजी.