INDvsNZ 4th T20 Highlighter : विराट कोहली ने जड़ा चौका, सुपरओवर में एक बार फिर हारा न्‍यूजीलैंड

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का चौथा मैच आज होगा. सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं, तीनों मैच भारत ने जीते हैं. टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही कब्‍जा कर चुकी है. अब दो मैच रह गए हैं.

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का चौथा मैच आज होगा. सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं, तीनों मैच भारत ने जीते हैं. टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही कब्‍जा कर चुकी है. अब दो मैच रह गए हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
INDvsNZ 4th T20 Highlighter : विराट कोहली ने जड़ा चौका, सुपरओवर में एक बार फिर हारा न्‍यूजीलैंड

टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit : बीसीसीआई ट्वीटर)

India vs New Zealand T20 Series : भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का चौथा मैच आज होगा. सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं, तीनों मैच भारत ने जीते हैं. टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही कब्‍जा कर चुकी है. अब दो मैच रह गए हैं. भारत की कोशिश होगी कि बाकी बचे हुए दो मैच भी जीते जाएं, ताकि न्‍यूजीलैंड का सूपड़ा साफ हो जाए. आज के मैच में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं. कप्‍तान विराट कोहली ने संकेत दिए थे कि चौथे मैच में बेंच पर बैठे कम से कम दो खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इसमें वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी सबसे आगे हैं. लेकिन बाहर कौन होगा, इसका जवाब है कि आज तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बाहर किया जा सकता है, उन्‍हीं की जगह नवदीप खेलते हुए दिखाई देंगे. इनके अलावा विकेट कीपर ऋषभ पंत को लेकर भी सवाल हैं. आज अगर ऋषभ पंत को नहीं खिलाया गया तो उनके लिए फिर टीम में वापसी करना आसान नहीं होने वाला.

Advertisment

Source : Pankaj Mishra

Virat Kohli ken-williamson india vs new zealand live india vs new zealand t20 india vs New Zealand Series india vs new zealand schedule Today Match Live Ind Vs New Zealand Series
      
Advertisment