INDvsNZ 3rd T20i Highlights : भारत ने न्‍यूजीलैंड को हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चल रही पांच T20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. अभी तक जो दो मैच हुए हैं, उसमें टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड पर भारी पड़ी है.

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चल रही पांच T20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. अभी तक जो दो मैच हुए हैं, उसमें टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड पर भारी पड़ी है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
INDvsNZ 3rd T20i Highlights : भारत ने न्‍यूजीलैंड को हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा

टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit : बीसीसीआई ट्वीटर)

India vs New Zealand T20i : भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चल रही पांच T20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. अभी तक जो दो मैच हुए हैं, उसमें टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड पर भारी पड़ी है. पहला मैच जहां टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता था, वहीं दूसरे मैच में उसे सात विकेट से कामयाबी मिली थी. अब आज तीसरा मैच होगा. अगर आज टीम इंडिया मैच जीत जाती है तो सीरीज पर कब्‍जा कर लेगी. अगर आज का मैच भारतीय टीम जीत जाती है तो यह पहली बार होगा कि टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड में T20 सीरीज जीतेगी. अभी तक खेल के हर विभाग में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब स्‍थिति ऐसी है कि पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. अगर आज का मैच टीम इंडिया जीतने में कामयाब हो जाती है तो सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. आज का मैच टीम इंडिया जीत लेती है और सीरीज पर कब्‍जा करती है तो ऐसा पहली बार होगा, जब टीम इंडिया T20 मैचों की सीरीज में न्‍यूजीलैंड को हराएगी. भारत 2008.09 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 0-2 से, जबकि पिछले साल 1-2 से सीरीज हार गया था. भारत की यह टीम अभी बेहतरीन फार्म में है और 2019 वनडे विश्व कप के बाद उसने जो पांच T20 सीरीज खेली हैं उनमें उसने शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

ken-williamson live-cricket-score india vs new zealand live Virat Kohli captaincy india vs new zealand t20 india vs New Zealand Series india vs new zealand schedule live stremming Cricket Live Score
      
Advertisment