IND vs NZ: बारिश की वजह धुल ना जाए तीसरा वनडे, टीम इंडिया को गंवानी पड़ जाएगी सीरीज

हेगले ओवल मैदान पर गेंदबाजों को हमेशा मदद मिलती रही है. ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाज यहां धमाल मचा सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
1450952 ind vs nz

IND vs NZ( Photo Credit : Social Media)

India vs New Zealand 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मुकाबला कल (30 नवंबर) को खेला जाएगा. यह मुकाबला क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल मैदान में भारतीय समयानुसार 7 बजे से शुरू होगा. सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने बढ़त ले ली है. वहीं ऑकलैंड में खेला गया दूसरा मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. टीम इंडिया (Team India) कल खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. लेकिन शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया के इस इरादे पर बारिश का साया मंडरा रहा है. 

Advertisment

क्राइस्टचर्च  में बुधवार (30 नवंबर) को होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया सीरीज बचाने के इरादे से उतरेगी लेकिन टीम इंडिया के इस इरादे पानी फिर सकता है. दरअसल AccuWeather के मुताबिक बुधवार को क्राइस्टचर्च में तेज बारिश होने का अनुमान है. यहां 87 प्रतिशत बादल छाए रहने की संभावना है. ऐसा होता है तो फिर मुकाबला बारिश की वजह से घुल जाएगा और टीम इंडिया को इस वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ेगा. 

टीम इंडिया के गेंदबाजों-बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा

हेगले ओवल मैदान पर गेंदबाजों को हमेशा मदद मिलती रही है. ऐसे में टीम इंडिया के अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), उमरान मलिक (Umran Malik) जैसे गेंदबाज यहां धमाल मचा सकते हैं. टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का पावरप्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है. भारतीय बल्लेबाज पावरप्ले का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी इस बात को अच्छे से समझते हैं. ऐसे में वह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) के साथ टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली! रिपोर्ट्स में खुलासा

सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड का स्क्वॉड:

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन. 

HIGHLIGHTS

  • कल हेगले ओवल के मैदान में खेला जाएगा तीसरा मैच
  • पंत की जगह संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
  • सीरीज बचाने पर होगी टीम इंडिया की नजर
क्राइस्टचर्च में मौसम का हाल sanju-samson umarn malik india vs new z India vs New Zealand Christchurch weather forecast today sanju Samson team india playing 11 Shikhar Dhawan india vs new zealand IND vs NZ 3rd ODI Match Team India Playing 11 Rishabh Pant
      
Advertisment