/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/28/INDvsNZ-42.jpg)
IND vs NZ, 3rd ODI Live: भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच जारी 5 मैचों की ODI सीरीज में भारत ने लगातार 3 मैच जीत कर सीरीज में अविजित बढ़त हासिल कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम महज 243 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसे भारतीय टीम ने विराट कोहली (60) और रोहित शर्मा (62) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 43 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत के लिए रोहित शर्मा (62), विराट कोहली (60), दिनेश कार्तिक (38) और अंबति रायडु (40) ने लक्ष्य को हासिल करने में मदद की.
भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को 49 ओवरों में 243 रनों पर ही ढेर कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सर्वाधिक 93 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में टेलर ने 106 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे. उनके अलावा टॉम लाथम ने 51 रन बनाए. लाथम ने अपनी पारी में 64 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का मारा.
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. अगर भारतीय टीम यह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वह न्यूजीलैंड में 10 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतेगी.
भारत 1976 से न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज खेल रहा है और यह उसकी आठवीं वनडे सीरीज है. भारत अबतक केवल एक सीरीज जीत पाया है और आखिरी बार मेहमान टीम ने मार्च 2009 में पांच मैच की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी.
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड यह मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करना चाहेगा जो उसके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है.
- Jan 28, 2019 14:58 IST
भारत को जीत के लिए चार की जरूरत थी और अब हर कोई विजयी शॉट देखना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ब्रेसवेल की पहली गेंद वाइड रही और गेंद काफी उपर थी, जिसे कीपर नहीं रोक पाया और गेंद बाउंड्री तक चली गई. इसी के साथ भारत को पांच रन तोहफे में मिलने के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया. पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 से बढ़त हासिल कर अपने नाम कर ली. 10 साल बाद भारत ने यहां पर सीरीज जीती है.
- Jan 28, 2019 14:46 IST
40 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने तीन विकेट गंवाकर 218 रन बना लिए हैं. जीत के लिए भारत को 60 गेंदों पर 26 रन की जरूरत है. कार्तिक 25 और रायुडू 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Jan 28, 2019 14:45 IST
फर्ग्यूसन के ओवर पर कार्तिक ने मिड विकेट की ओर चौका जड़ा और इसी के साथ कार्तिक और रायुडू के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है. रायुडू 32 रन और कार्तिक 25 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
- Jan 28, 2019 14:45 IST
कार्तिक ने चौके के साथ बोल्ट के ओवर की शुरुआत की थी और रायुडू ने चौके के साथ ओवर समाप्त किया. रायुडू ने मिड विकेट के उपर से पुल किया और इसी के साथ भारत ने 212 रन बना लिए हैं.
- Jan 28, 2019 14:21 IST
दिनेश कार्तिक ने ईश सोढ़ी की गेंद पर एक्सट्रा कवर पर 4 रन बटोरे और इसी के साथ भारत के 200 रन भी पूरे हो गए हैं.
- Jan 28, 2019 14:20 IST
ब्रेसवेल की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के उपर से रायडु ने जोरदार छक्का जड़ दिया. रायुडू और कार्तिक के बीच भी एक अच्छी साझेदारी पनपने लगी है.
- Jan 28, 2019 14:19 IST
सोढ़ी की गेंद पर भारत को पांच रन तोहफे के रूप में मिले. सोढ़ी की गुगली लय से भटक गई. लेकिन लाथम पैरों के बीच से गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे. गेंद विकेटकीपर के पैरों के बीच से बाउंड्री तक चली गई.
- Jan 28, 2019 14:02 IST
भारत को जीत के लिए सिर्फ 73 रन की जरूरत है. हालांकि मुकाबले में भारत का पलड़ा अभी भी भारी है.लेकिन क्रीज पर दिनेश कार्तिक और अंबाती रायुडू मौजूद हैं. कार्तिक इस सीरीज पर पहला मुकाबला खेल रहे हैं.धोनी की चोट के कारण कार्तिक को मौका मिला, लेकिन अगर यहां भारत को एक, दो झटके और लग जाते हैं, मुश्किल में पड़ सकती है.
- Jan 28, 2019 14:01 IST
जिस काम के लिए बोल्ट को अटैक पर लाया गया था, उन्होंने वह काम किया. बोल्ट ने भारत को सबसे बड़ा झटका दे दिया. उन्होंने कोहली को अपने जाल में फंसाया. कोहली ने कवर के उपर से खेला, जहां हेनरी निकोल्स ने जम्प किया और उनका कैच लपका. बोल्ट ने कोहली का न्यूजीलैंड दौरा बिना किसी शतक के खत्म किया. कोहली 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
- Jan 28, 2019 13:54 IST
रोहित के रूप में भारत को भले ही बड़ा झटका लगा हो, लेकिन रायुडू ने आते ही जिस तरह से बल्लेबाजी शुरू की, उससे भारत की रन रेट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. भारत आसानी से जीत की ओर बढ़ रही है. सेंटनर के इस ओवर में रायुडू के बल्ले से दो बाउंड्री निकली.
- Jan 28, 2019 13:53 IST
30 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं. कोहली 59 रन और रायुडू पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. धवन के रूप में भातर को जल्दी झटका लगा था, जिसके बाद रोहित शर्मा और कोहली ने बड़ी साझेदारी की और टीम को जीत की राह दिखाई. हालांकि रोहित 62 रन पर खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए.
- Jan 28, 2019 13:53 IST
सेंटनर की गेंद पर काफी खराब शॉट खेल बैठे रोहित शर्मा और यहां वह स्टंप हो गए. खुद से काफी निराश नजर आ रहे हैं. लगातार दो अर्धशतक जड़ने के बावजूद वह उसे शतक में बदलने में असफल रहे.सेंटनर ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने धीरे गेंद की और रोहित को बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर किया. रोहित उनके जाल में फंस गए. उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया. वह मिड विकेट के उपर से बड़ा शॉट लगाना चाहते थे और काफी बाहर निकल गए थे, लेकिन गेंद स्पिन हो गई, वो वापस अंदर आते, तब तक लाथम ने बेल्स गिरा दी थी. 62 रन बनाकर रोहित पवेलियन लौटे.
- Jan 28, 2019 13:53 IST
भारत के 150 रन पूरे हो गए हैं और अब जीत के लिए उन्हें 93 रन की जरूरत है. मेजबान के हाथों से यहां मुकाबले के साथ सीरीज भी निकल रही है. कप्तान विलियमसन को अपने गेंदबाजों से यहां कुछ अगल की उम्मीद.
- Jan 28, 2019 13:33 IST
फर्ग्यूसन की गेंद पर विराट कोहली ने इस बार हाथ खोले और डीप लेग पर छक्का जड़ दिया, इसके साथ ही वह 48 के स्कोर पर पहुंच गए. अगले ओवर में सैंटनर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने 1 रन लेकर अपने करियर का 49वां अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 100 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई.
- Jan 28, 2019 13:29 IST
रोहित ने बल्ले से अभी जो दिन का सबसे बेहतरीन छक्का निकला, वह वनडे करियर में उनका 215वां छक्का था और इसके साथ ही उन्होंने धोनी की बराबरी कर ली. भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित धोनी के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. वहीं इनके तेंदुलकर 195 के साथ, सौरव गांगुली 189 के साथ और युवराज सिंह 153 छक्कों के साथ हैं.
- Jan 28, 2019 13:23 IST
फर्ग्यूसन की 143 किमी की रफ्तार से आती गेंद पर रोहित शर्मा ने बड़ा शॉट लगाया. रोहित का यह शॉट आज के दिन का अभी तक का सबसे बेहतरीन शॉट रहा. फर्ग्यूसन की गेंद पर रोहित ने पिछले पैर को थोड़ा स्विप किया और डीप मिड विकेट की ओर दर्शकों के बीच पहुंचा दिया.
- Jan 28, 2019 13:16 IST
रोहित शर्मा ने ईश सोढ़ी की गेंद पर 1 रन लेकर अपने करियर का 39वां अर्धशतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने 63 गेंदो में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
- Jan 28, 2019 13:14 IST
सवेल की गेंद को रोहित ने आसानी से पिक किया और फ्रंट फुट पर आकर लॉन्ग ऑन की ओर पुल किया. रोप तक पहुंचने से पहले गेंद एक बार बाउंस हो गई. रोहित का बेहतरीन शॉ और वो अपने अर्धशतक से सिर्फ तीन रन दूर हैं.
- Jan 28, 2019 13:09 IST
ईश सोढ़ी के इस ओर में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2 चौके जड़े और टीम के लिए 10 रन बटोरे. 21 ओवर का खेल हो चुका है और इसी के साथ भारत का स्कोर 103/1.
- Jan 28, 2019 13:07 IST
सेंटनर की गेंद पर कोहली ने डीप मिड विकेट की और बाउंड्री जड़ी और इसके साथ ही रोहित शर्मा के साथ 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई. कप्तान ने नीचे खुद को बैंड किया और स्विप लगया. डीप में कोई फील्डर नहीं था और गेंद आराम से बाउंड्री तक चली गई.
- Jan 28, 2019 13:04 IST
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद अटैक पर सोढ़ी आए और उनकी गेंद पर रोहित ने शानदार स्विप लगाया, उन्होंने नीचे की ओर बैंड हुए. कलाईयों को बखूबी घुमाया और बाउंड्री के लिए भेजना. हालांकि शानदार फील्डिंग के कारण गेंद रोप तक नहीं पहुंची, लेकिन रोहित ने तीन रन ले ही लिए.
- Jan 28, 2019 13:04 IST
सोढ़ी ने अपने ओवर में कोहली और रोहित को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया. सिर्फ तीन रन जोड़ पाई भारतीय टीम और वो भी सिंगल से. लेकिन ये दो जोड़ी धीरे धीरे अपनी साझेदारी को आगे बढ़ा रही है और एक बार इनके बीच एक मजबूत साझेदारी होने के बाद दोनों की बल्लेबाजी आक्रामक हो जाती है.
- Jan 28, 2019 13:04 IST
ईश सोढ़ी को अटैक पर बुलाया गया है. देखना होगा कि क्या यह अपनी टीम के उम्मीदों पर खरे उतरते हैं.
- Jan 28, 2019 13:03 IST
भारतीय कप्तान और उप कप्तान के बीच अच्छी साझेदारी होती हुई. यहां इस जोड़ी को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत. हालांकि भारत की रन रेट अभी 4.69 की चल रही है, जबकि उसे 4.97 प्रति ओवर चाहिए. हलाांकि टीम इस स्थिति में है कि बिना किसी दबाव के आराम से खेल सकती है.
- Jan 28, 2019 13:03 IST
15 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं. रोहित 32 रन और विराट कोहली 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को एक मात्र झटका अभी तक शिखर धवन के रूप में लगा. जो बोल्ट का शिकार बने.
- Jan 28, 2019 12:43 IST
रोहित शर्मा ने यहां पर लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 10 हजार रन को पार कर लिया है. एक और उपलब्धि रोहित के नाम. रोहित ने यहांं बखूबी अपने कदमों का इस्तेमाल किया. बाहर निकले और सीधे गेंद को लॉन्ग ऑफ के उपर से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. रोहित का इस मैच में पहला छक्का.
- Jan 28, 2019 12:43 IST
तेंज गेंदबाजी के बाद मेजबान ने स्पिन को अटैक पर बुलाया. सेंटनर आए हैं. सेंटनर की गेंद पर रोहित ने कवर पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया और इसके साथ ही भारत ने 50 रन पूरे हो गए है.12वें ओवर चौथी गेंद पर भारत यहां तक पहुंचा.
- Jan 28, 2019 12:42 IST
टेलर ने धवन का कैच लपकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.टेलर वनडे क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. टेलर के नाम 134 कैच है, जबकि फ्लेमिंग के नाम 133 कैच. टेलर ने उन्हें पीछे छोड़ा. वहीं टेलर वनडे क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वालों की सूची में टेलर पांचवें नंबर पर आ गए हैं. टेलर भारत के सचिन तेंदुलकर से छह विकेट पीछे हैं. शीर्ष पर 218 कैच के साथ महेला जयवर्धने हैं.
- Jan 28, 2019 12:28 IST
10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और भारत ने यहां अब तक 44 रन बना लिए हैं. इस दौरान भारत को शिखर धवन के रूप में एक झटका लगा है. हालांकि भारतीय टीम ने शुरुआत अच्छी की, जिसमें वो 8 चौके लगा चुकी है अब तक.
- Jan 28, 2019 12:21 IST
आखिरकार न्यूजीलैंड को जिस तरह की शुरुआत की जरूरत थी वह ट्रेंट बोल्ट ने दिला ही दी. 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद शिखर धवन को छकाते हुए बल्ले का किनारा ले सीधा रॉस टेलर के हाथों में जा पहुंची और भारत को पहला विकेट गिरा.
- Jan 28, 2019 12:19 IST
बोल्ट का बढ़िया ओवर जा रहा था, लेकिन आखिरी गेंद पर वह अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए और धवन ने एक जोरदार चौका जड़ा. हालांकि शॉर्ट एकस्ट्रा कवर मौजूद था, लेकिल गब्बर ने जगह ढूंढ ही ली और अपने पिछले पैर को थोड़ा सा मोड़ा और एक्स्ट्रा कवर की ओर बाउंड्री जड़ी.
- Jan 28, 2019 12:14 IST
गेंदबाजी में पहला बदलाव किया केन विलियमसन ने, लॉकी फर्ग्यूसन को गेंदबाजी के लिए बुलाया और बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए फर्ग्यूसन ने मेडन ओवर फेंका. भारत की ओपनिंग जोड़ी ने भारत ओवर के खेल में कुल 7 बाउंड्री जड़ दी है. मेजबान के ब्रेसवेल अभी तक काफी महंगे साबित हुए. दो ओवर में ही उन्होंने 22 रन दे दिए.
- Jan 28, 2019 12:09 IST
5 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और भारत की संभली और अच्छी शुरुआत देखने को मिल रही है. शिखर धवन 22 रन और रोहित शर्मा 9 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर.
- Jan 28, 2019 12:07 IST
बोल्ट की ओर धवन को बाउंसर मिली. धवन ने भी उनकी बाउंसर का अच्छा जवाब देते हुए जम्प किया और उनका ग्लव्ज लगा, गेंद कीपर से बाउंड्री तक गई.
- Jan 28, 2019 12:07 IST
ब्रेसवेल के ओवर की आखिरी गेंद पर धवन ने बाउंड्री लगाई. ब्रेसवेल ने अपने पहले ओवर में 13 रन दिए और इस ओवर में नौ रन दिए. दो ओवर में ही उन्होंने 22 रन लुटा दिए. मेजबान के लिए काफी महंगे साबित हो रहे हैं.
- Jan 28, 2019 12:07 IST
ब्रेसवेल की गेंद पर रोहित शर्मा ने इस बार हाथ खोला और लॉन्ग ऑन की ओर बाउंड्री लगाई. रोहित की पारी की पहली बाउंड्री. दोनों बल्लेबाज इस मैच की अहमियत जानते है और दूसरे वनडे की तरह भारत को मजबूत शुरुआत करवना चाहेंगे.
- Jan 28, 2019 12:07 IST
रोहित और शिखर ने दूसरे वनडे में बड़ी साझेदारी की थी और यहां पर भी उनसे वैसी ही पारी की उम्मीद की जा रही है. ब्रेसवेल के ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर धवन के बल्ले से लगातर तीन चौके निकले. धवन की ओर शानदार बल्लेबाजी. मेजबान फील्डर्स को हर जगह दौड़ाया भारत के सलामी बल्लेबाजी. ब्रेसवेल के इस ओवर में भारत ने 13 रन जोड़े.
- Jan 28, 2019 12:06 IST
न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं ट्रेट बोल्ट, पहले ओवर में भारत को केवल तीन रन मिले, दूसरा ओवर डग ब्रेसवेल कर रहे हैं.
- Jan 28, 2019 11:50 IST
244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया, रोहित और धवन क्रीज पर
- Jan 28, 2019 11:22 IST
भुवी के अगले ओवर में न्यूजीलैंड की पूरी टीम आउट हो गई. पहली गेंद पर ब्रेसवेल को विराट कोहली ने रन आउट किया और उसके बाद ट्रेंट बोल्ट को शमी के हाथों कैच करा कर सीरीज में तीसरी बार न्यूजीलैंड की टीम को ऑल आउट किया है. न्यूजीलैंड के लिए रोस टेलर 93 और टॉम लैथम 51 रन की पारी खेली, वहीं भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए.
- Jan 28, 2019 11:16 IST
मोहम्मद शमी की गेंद पर यहां एक और विकेट मिल सकता था लेकिन विराट कोहली ने कैच ड्रॉप किया और विकेट लेने से चूक गए. हालांकि एक बार फिर जीवनदान का भरपूर फायदा नहीं उठा पाए कीवी बल्लेबाज और ईश सोढ़ी ने कैच उठाया और इस बार विराट कोहली ने कोई गलती नहीं की और विकेट हासिल किया. न्यूजीलैंड को लगा आठवां झटका.
- Jan 28, 2019 11:14 IST
शमी की गेंद पर ईश सोढ़ी ने हाथा खोाला और मिड विकेट के उपर से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. मेजबान को फिलहाल इस समय कुछ ऐसे ही बड़े शॉट की जरूरत है, जो उन्हें एक सम्माजन स्कोर तक ले जाए.
- Jan 28, 2019 11:13 IST
भुवी के ओवर में मेजबान ने पांच रन जोड़े. तीन ओवर का खेल बचा है. यानी 18 गेंदें और हैं और 250 का आंकड़ा छूने से 20 रन दूर है. मेजबान को कोशिश 250 रन से पार जाने की है.
- Jan 28, 2019 11:06 IST
चार ओवर का खेल बचा है और न्यूजीलैंड ने सात विकेट वर 225 रन बना लिए हैं. देखना होगा कि क्या टीम 250 के पार पहुंच पाएगी. अटैक पर भुवी आए हैं.
- Jan 28, 2019 10:53 IST
एक बार फिर रन आउट का मौका था. शमी की गेंद पर ब्रेसवेल ने सीधे मिड ऑफ की ओर खेला और सिंगल लेने के लिए दौड़े. पांड्या के गेंद को लिया और नॉन स्ट्राइकर छोर पर डायरेक्ट हिट किया, लेकिन तब तक ब्रेसवेल क्रीज में पहुंच गए थे.
- Jan 28, 2019 10:53 IST
भुवी की गेंद पर ब्रेसवेल ने बाउंड्री लगाई. ब्रेसवेल ने बैकवर्ड पॉइंट के उपर से शॉट लगाया और स्वीपर कवर फील्डर को दौड़ने के लिए मजबूर किया. धवन ने बाए हाथ से डाइव लगाकर कैच लपकना चाहा, लेकिन गेंद उनसे थोड़ी दूर रही और गेंद बाउंड्री तक आसानी से पहुंच गई.
- Jan 28, 2019 10:53 IST
ब्रेसवेल ने पांड्या की गेंद को कवर की ओर खेलकर सिंगल लिया और इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 200 रन पूरे कर लिए है.
- Jan 28, 2019 10:53 IST
पांड्या का उत्साह किस कदर बढ़ा है. यह साफ दिखने लगा है. पांड्या ने अब सेंटनर को कार्तिक के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा. पांड्या की काफी खराब गेंद थी, लेकिन सेंटनर से उनसे भी काफी खराब शॉट खेला और भारत को अपना विकेट दे दिया. शॉर्ट और वाइड गेंद पर सेंटनर पीछे की ओर गए मजबूती से स्मैश लगया और गेंद स्टंप के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों में चली गई.
- Jan 28, 2019 10:37 IST
40 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या ने एक और चहल को दो सफलता मिली. वहीं शमी ने मुनरो और भुवी ने गप्टिल को पवेलियन भेजकर भारत को दो सफलता दिलाई.
- Jan 28, 2019 10:33 IST
एक गेंद पहले ही टेलर रन आउट होते होते बचे थे, लेकिन अगली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने हेनरी निकोल्स को कार्तिक के हाथों कैच करवाकर अपना पहला विकेट लिया. पांड्या की बाउंसर पर निकोल्स पुल शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे . गेंद उनके ग्लव्ज को लगी और सीधे कार्तिक के गलव्ज के चली गई . निकोल्स छह रन ही बना सके. कार्तिक के आसान सा कैच लपका. पांड्या के लिए बड़ी सफलता.