मोहाली में खेले जा रहे तीसरे वन डे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। कप्तान धोनी और विराट कोहली की शानदार 151 रन की पारी ने भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी शतक होने से पहले ही 80 रन पर आउट हो गए। लेकिन विराट कोहली ने पारी संभाली और 134 रन पर 154 रन बनाए और 'मैन ऑफ द मैच' का खिलाब अपने नाम किया। इस सीरीज का अगला मैच 26 अक्टूबर को धोनी के घरेलू मैदान रांची में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मोहाली में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। जबकि कीवी टीम ने अपने अंतिम 11 में एक बदलाव किया। 5 मैंचों की इस सिरीज़ में दोनों टीमों का स्कोर 2-1 है। ऐसे में मोहाली की जीत भारत के लिए काफी अहम था।
लाइव क्रिकेट स्कोर:भारत बनाम न्यूजीलैंड, 3rd ODI
इससे पहले दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए दूसरे वनडे में भारत 6 रन से हार गया था। भारतीय क्रिकेट टीम मोहाली में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में जीत की लय वापस पाने के इरादे से मैदान पर उतरी है तो वहीं 13 साल बाद भारतीय सरज़मीं पर जीत दर्ज करने वाली कीवी टीम जीत का सिलसिला दोहराना चाहेगी।
LIVE UPDATES
टीम इंडिया 7 विकेट से जीती
जीत के करीब भारत, कोहली के 150 रन पूरे
विराट कोहली का शतक पूरा
धोनी 80 रन बनाकर आउट
टेस्ट मैच में नौ हजार रन बनाने वाले तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने धोनी
कोहली के 50 रन पूरे, भारत का स्कोर 100 के पार
रोहित शर्मा 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन, भारत को लगा दूसरा झटका
भारत को लगा पहला झटका, रहाणे 5 रन के स्कोर पर लौटे पवेलियन
न्यूजीलैंड के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम
न्यूजीलैंड की पारी 285 पर सिमटी
स्टैंटनर 7 रन बनाकर आउट, बुमराह ने किया आउट
टॉम लैथम 61 रन की पारी खेलकर आउट, जाधव ने भेजा पवेलियन
ल्यूक रॉन्ची 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन
कोरी एंडरसन 6 रन बनाकर आउट
रॉस टेलर 44 रन बनाकर आउट
न्यूज़ीलैंड का स्कोर 150 के पार
टॉम लाथम का ने बनाया अर्धशतक
न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार
केन विलियम्सन 22 रन पर आउट, केदार जाधव ने लिया विकेट
गप्टिल 27 रन पर बनाकर आउट, उमेश यादव ने लिया विकेट
टॉम लाथम और मार्टिन गप्टिल ने की कीवी टीम के पारी की शुरुआत
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी
ये हैं दोनों टीमें-
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेट कीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, ल्यूक रॉन्ची (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशाम, कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, मैट हैनरी
HIGHLIGHTS
- भारत ने न्यूजीलैैंड को 7 विकेट से हराया
- सिरीज़ में भारत 2-1 से आगे
- विराट कोहली बने 'मैन ऑफ द मैच'