पांच T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा. पहले T20 मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड दौरे की शानदार शुरुआत की है. अब दोनों टीमें एक बार फिर इसी मैदान पर दूसरे T20 मैच में आमने-सामने होंगी. मेजबान टीम इस मैच में वापसी पर नजरें टिकाए उतरेगी. पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत इस समय 1-0 से आगे जिसे वो अब 2-0 करने की फिराक में होगी. मेजबान टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने पहले मैच के बाद कहा था कि टीम को तीनों विभागों में सुधार करने की जरूरत है. पहले मैच में किवी बल्लेबाजों ने अच्छा किया था और 203 रनों का स्कोर टांगा था, लेकिन गेंदबाज इस लक्ष्य को बचा पाने में विफल रहे थे. अब से कुछ ही देर में टॉस होगा और उसके बाद मैच शुरू हो जाएगा.
Source : News Nation Bureau