भारत और न्यूजीलैंड के तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को पुणे में खेला जाएगा। पहले वनडे में हार कर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई। पहले मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरे वनडे में भारत पर सीरीज बचाने का दबाव होगा तो मेहमान कीवी टीम मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
अगर भारत ये मैच हार गया तो 62 साल के क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब न्यूजीलैंड बारत में वनडे सीरीज जीतेगा।
भारत को अपने कप्तान विराट कोहली से पहले वनडे की तरह एक और शतक लगाए। मगर साथ ही भारतीय गेंदबाजों को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन व पिछले मैच के शतकवीर टॉम लाथम और रोस टेलर से सावधान रहने की जरूरत है। ये तीनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं।
रोस टेलर ने पहले वनडे में 95 रनों की पारी खेली थी। टेलर ने लाथम से साथ मिलकर 200 रनों की साझेदारी की थी। वहीं भारतीय बल्लेबाजों को बोल्ट के झटकों से भी बचने की जरूरत है। बोल्ट ने पहले वनडे में 4 विकेट लिए थे और टीम इंडिया की कमर तोड़ दी थी।
Source : News Nation Bureau