logo-image

INDvsNZ 2nd ODI Highlights : न्‍यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से हराया, सीरीज भी गंवाई

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वन डे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच अब से कुछ ही देर बाद शुरू हो जाएगा. सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम हार चुकी है. ऐसे में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा.

Updated on: 08 Feb 2020, 07:39 AM

New Delhi:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वन डे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच अब से कुछ ही देर बाद शुरू हो जाएगा. सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम हार चुकी है. ऐसे में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा, अगर आज का मैच हाथ से गया तो टीम इंडिया मैच ही नहीं सीरीज से भी बाहर हो जाएगी. इसके बाद तीसरा मैच औपचारिकता मात्र बनकर रह जाएगा. हालांकि दोनों टीमें एक दूसरे की मजबूती और कमजोरी अच्‍छी तरह से जानती हैं, ऐसे में मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्‍मीद है. सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजी और फील्‍डिंग में कमियां उजागर होने के बाद भारतीय टीम अब उनसे उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वन डे में उतरेगी. भारतीय टीम ने वैसे वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच हारने के बाद वापसी करके वनडे सीरीज जीती है और इस बार भी उसके इरादे ऐसा ही कुछ करने के होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई को भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से हराया, सीरीज भी गंवाई

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

भारत को लगा नौवां झटका, चहल भी आउट, अब जीत के लिए चाहिए 23 रन

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

45 रन की शानदार पारी खेलने के बाद नवदीप सैनी आउट, भारत का स्‍कोर 229/8

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

भारत ने सात विकेट पर बनाए 200 रन, जीत के लिए चाहिए 74 रनों की जरूरत 

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर 18 रन बनाकर आउट, भारत का स्‍कोर 153/7

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

श्रेयस अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट, स्‍कोर 129/6

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

भारत की आधी टीम पवेलियन पहुंची, जीत के लिए अभी चाहिए 178 रन

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

केएल राहुल भी आउट, भारत के चार विकेट गिरे, स्‍कोर 71/4

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

टिम साउदी की गेंद पर विराट कोहली क्‍लीन बोल्‍ड, स्‍कोर 57/3

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

पृथ्‍वी शॉ को आउट कर न्‍यूजीलैंड ने भारत को दिया दूसरा झटका, स्‍कोर 34/2

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

भारत को पहला झटका, मयंक अग्रवाल आउट, स्‍कोर 21/1

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

पहले ही ओवर से भारत ने बोला हमला, स्‍कोर बिना नुकसान 12 रन

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

भारत की सलामी जोड़ी बल्‍लेबाजी के लिए मैदान में उतरी

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

रॉस टेलर ने पूरा किया अपना अर्धशतक, न्‍यूजीलैंड बड़े स्‍कोर की ओर

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

200 के पार पहुंचा न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर, अभी तक गिरे आठ विकेट

calenderIcon 10:30 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड के आठ विकेट गिरे, टिम साउदी भी आउट, स्‍कोर 197/8

calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड के सात विकेट गिरे, युजवेंद्र चहल को मिली बड़ी सफलता 

calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया को मिली छठी सफलता, स्‍कोर 36 ओवर में 185 रन

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी, अभी तक बने 175 रन

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड का चौथा विकेट भी गिरा, रविंद्र जडेजा को मिली सफलता

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड का तीसरा विकेट भी गिरा, मार्टिन गुप्‍टिल रन आउट, स्‍कोर 157/3

calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, शार्दुल ठाकुर ने लिया विकेट, स्‍कोर 142/2 

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

23 ओवर में न्‍यूजीलैंड ने पूरे किए 125 रन, अभी गिरा एक ही विकेट

calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, युजवेंद्र चहल ने दिलाई सफलता, स्‍कोर 93/1

calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

दस ओवर में न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 50 के पार, नहीं गिरा कोई विकेट

calenderIcon 07:58 (IST)
shareIcon

छह ओवर में न्‍यूजीलैंड ने बिना नुकसान के बनाए 26 रन

calenderIcon 07:45 (IST)
shareIcon

दूसरे वन डे में न्‍यूजीलैंड की सधी हुई शुरुआत 

calenderIcon 07:30 (IST)
shareIcon

दूसरे मैच में बल्‍लेबाजी के लिए उतरी न्‍यूजीलैंड की टीम 

calenderIcon 07:18 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने आज के मैच में टॉस जीत लिया है और उन्‍होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले मैच में टीम इंडिया टॉस हार गई थी और उसके बाद मैच में उसे पहले बल्‍लेबाजी करनी पड़ी थी. इसके साथ ही मैच भी भारतीय टीम हार गई थी.

calenderIcon 07:18 (IST)
shareIcon

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वन डे मैच में टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं. कप्‍तान विराट कोहली ने दोनों ही गेंदबाजों में बदलाव किया है. तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को आराम दिया गया है, उनकी जगह पर नवदीप सैनी को टीम में लिया गया है. वहीं कुलदीप यादव की जगह पर युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया है. यानी की दोनों ही गेंदबाज बदले गए हैं. बल्‍लेबाजी में फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

calenderIcon 07:04 (IST)
shareIcon

दूसरे वन डे मैच में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी फैसला किया है. 

calenderIcon 07:03 (IST)
shareIcon

भारत ने टॉस जीता, विराट कोहली ने लिया गेंदबाजी का फैसला

calenderIcon 07:01 (IST)
shareIcon

पहले मैच में भारत ने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की नई सलामी जोड़ी को मौका दिया था. दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी थी लेकिन बड़ी पारी में उसे तब्दील नहीं कर पाए थे. इन दोनों से एक बार फिर टीम को सधी हुई शुरुआत की उम्मीद होगी.

calenderIcon 07:01 (IST)
shareIcon

भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर, कोहली और लोकेश राहुल फॉर्म में हैं. अय्यर ने जहां अपने करियर का पहला शतक लगा बताया था कि नंबर-4 बल्लेबाजी करने की काबिलियत उनमें हैं. वहीं राहुल ने नंबर-5 पर अपनी उपयोगिता सिद्ध की. कोहली हालांकि एक बार फिर अर्धशतक को शतक में नहीं बदल पाए थे.

calenderIcon 07:00 (IST)
shareIcon

रॉस टेलर ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई थी. उन्हें इसमें हेनरी निकोलस, कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम का भी अच्छा साथ मिला था. यह लाथम और टेलर की जोड़ी ही थी जिसने मध्य के ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारत की गिरफ्त से मैच छीन लिया था. 

calenderIcon 07:00 (IST)
shareIcon

पहले वनडे में भारत की गेंदबाजी कमजोर रही थी जो विशाल स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने जमकर रन लुटाए थे तो वहीं अनुभवी रॉस टेलर के सामने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी कुछ नहीं कर पाए थे.

calenderIcon 07:00 (IST)
shareIcon

सेडन पार्क में भारत ने 347 रनों का स्कोर खड़ा किया था और न्यूजीलैंड इसे हासिल भी कर लिया था. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली थी.